×

यहाँ मिलती हैं दुनिया की सबसे सस्ती शराब, कीमत सुन हो जाएंगे हैरान...

sabse acchi sharab kaun si hai

मदिरा, सुरा या शराब अल्कोहलीय पेय पदार्थ है। शराब अक्सर हमारे समाज में आनन्द के लिए पी जाती है। ज्यादातर शुरूआत दोस्तों के प्रभाव या दबाव के कारण होता है और बाद में भी कई अन्य कारणों से लोग इसका सेवन जारी रखते है। जैसे- बोरियत मिटाने के लिए, खुशी मनाने के लिए, अवसाद में, चिन्ता में, तीव्र क्रोध या आवेग आने पर, आत्माविश्वास लाने के लिए या मूड बनाने के लिए आदि।

शराब की कीमतों में आई भारी गिरावट, जाने किस रेट में मिल रहा कौन सा ब्रांड

इसके अतिरिक्त शराब के सेवन को कई समाज में धार्मिक व अन्य सामाजिक अनुष्ठानों से भी जोड़ा जाता है। परन्तु कोई भी समाज या धर्म इसके दुरूपयोग की स्वीकृति नहीं देता है। 

अतरंगी है Urfi Javed का फैशन! सेफ्टी पिन से बनी ड्रेस पहनकर ढाया कहर, देखकर उड़े यूजर्स के होश 

 

मदिरा प्रेमी ध्यान दें! अब इतने समय तक ही खुली रहेंगी शराब की दुकानें

 

 एक ओर जहां शराब की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि होती जा रही है वही देश में कुछ ऐसी भी शराब हैं जो किसी भी इन्सान के बजट के अंदर में हैं। हम आपको ये भी बता रहे हैं कि ये शराब आपकों कहां मिलेंगी। इन शराबों को खरीदना किसी भी आम आदमी के बजट के अंदर में है। यहां तक कि आप कोक की कीमत में भी खरीद सकते हैं।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

 RRR Box Office: 16वें दिन Film की कमाई 1000 करोड़ के पार, ऐसा करने वाली बनी देश की तीसरी Movie

 

शराब के साथ भूलकर भी न करे इन चीज़ों का सेवन, वरना जा सकती हैं जान...

 

 

भारत के गोवा राज्य के वेगेटर बीच पर आपको शराब पानी की तरह बिकती हुई दिखेगी। यहां मिलने वाली शराब के लिए आपको अपने बजट को देखने की जरूरत नहीं है। किंगफिशर, हंटर, 100 थाउजेंड जैसे बियर आपको कम दाम में मिल जाएंगे। इसके अलावा इस बीच पर देश के अन्य हिस्सों में मिलने वाली शराब तो 50 रूपये में भी मिल जाएगी।

 

 Indian Railway Recruitment 2022: रेलवे ने टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर निकाली भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

वही यूपी में समस्त आबकारी दुकानें देशी मदिरा विदेशी मदिरा बीयर मॉडल शॉप बार सात अप्रैल को शाम सात बजे इतने दिनो तक बंद रहेंगी। UP MLC Election 2022 को ध्यान में रखते हुए मतदान के दिन उन सभी प्रभावी जिलों में शराब के ठेके बंद रहेंगे।

निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने इस रीति रिवाज से की शादी! Video हुआ Viral फैन्स बोले- जोड़ी नंबर वन

जहां पर MLC Chunav के लिए वोट डाले जाएंगे। इसके बाद आगामी 12 अप्रैल यानी मतगणना के दिन जनपद में शराब, भांग आदि के समस्त दुकानें बंद रहेंगी।    

UP में महंगाई के बीच सस्ती हुई शराब, योगी सरकार ने शराबियों की मौज कर दी    

अतरंगी है Urfi Javed का फैशन! सेफ्टी पिन से बनी ड्रेस पहनकर ढाया कहर, देखकर उड़े यूजर्स के होश

समस्त आबकारी दुकानें (देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर, मॉडल शॉप, बार, भांग एवं एफएल 16/17 की फुटकर बिक्री की दुकानें तथा देशी शराब, विदेशी मदिरा एवं बीयर की थोक दुकानें) सात अप्रैल को शाम सात बजे से नौ अप्रैल को मतदान समाप्त होने तक बंद रहेंगी।

रामगोपाल वर्मा की फिल्म Dangerous Khatra की एक्ट्रेसेज ने लेस्बियन रोल में पार की बोल्डनेस की हदें..

Share this story