×

Varanasi News: देव दीपावली को लेकर आने वालों की संख्या ज्यादा, बढ़ा विमानों का किराया

G

Varanasi News: देव दीपावली को लेकर आने वालों की संख्या ज्यादा, बढ़ा विमानों का किराया 

देव दीपावली पर विमानों में बुकिंग बढ़ने से विमानन कंपनियों ने किराये में बढ़ोतरी कर दी है। इस दौरान दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और नेपाल से आने वालों की संख्या ज्यादा 

वाराणसी में देव दीपावली का भव्य आयोजन होता है। इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। ऐसे में जो लोग अब बुकिंग करा रहे हैं उन्हें पहले की अपेक्षा ज्यादा भुगतान करना पड़ रहा है। टूर एंड ट्रैवेल एजेंटों का कहना है कि ट्रेनों में जगह न होने और समय बचाने के लिए लोग विमानों में बुकिंग करा रहे हैं।

शहर
आम दिनों में किराया
26 नवंबर तक का किराया
मुंबई 5, 6 हजार 10 से 15 हजार
दिल्ली 4, 5 हजार 8 से 12 हजार
हैदराबाद 5, 6 हजार 11 से 12 हजार
चेन्नई 4, 5 हजार 7 से 8 हजार

यह भी पढ़ें 

Aaj Ka Rashifal: मेष, वृषभ और मिथुन राशि वालों की पद प्रतिष्ठा में होगी वृद्धि, क्या है आपका अपना दैनिक राशिफल

Today Gold Price In India:भारत मे आज 25 नवम्बर को सोने के दाम,आज का सोने का भाव?

देव दिवाली पर बजड़ा की कीलत पांच लाख देने को तैयार फिर भी नहीं मिल रहा बजड़ा, देव दिवाली पर वाराणसी के सभी होटल फूल

वाराणसी स्वस्थ विभाग होगा और भी बहतर एक साथ मिले 36 डॉक्टर,सीएम योगी के हस्तक्षेप पर जागा स्वास्थ्य महकमा

Share this story

×