×

देव दिवाली पर बजड़ा की कीलत पांच लाख देने को तैयार फिर भी नहीं मिल रहा बजड़ा, देव दिवाली पर वाराणसी के सभी होटल फूल

d

देव दिवाली पर बजड़ा की  कीलत पांच लाख देने को तैयार फिर भी नहीं मिल रहा बजड़ा, देव दिवाली पर वाराणसी के सभी होटल फूल

अस्सी का डबल डेकर बजड़ा इस बार सात लाख रुपये में बुक हुआ है। शंकर साहनी ने बताया इस बार देव दीपावली पर 35 से 50 व्यक्तियों के समूह ने सर्वाधिक महंगी बुकिंग की है। 

देव दीपावली पर होटलों और बजड़ों की बुकिंग फुल हो गई है। दिल्ली और मुंबई के कई कॉरपोरेट घराने बजड़े की बुकिंग कराने के लिए पांच लाख रुपये तक देने को तैयार हैं, लेकिन उन्हें बजड़ा नहीं मिल रहा। 

शंभु मांझी ने बताया कि मुंबई और दिल्ली के व्यवसायियों ने पांच लाख रुपये में तीस लोगों की क्षमता वाले बजड़े के लिए संपर्क किया था, लेकिन सभी बजड़े बुक हो चुके हैं। दीपों की रोशनी की दमक से पहले ही काशी में पर्यटन व्यवसाय में पर्यटकों की बुकिंग से दमकने लगाया है। मुंहमांगी कीमत देने के बावजूद होटलों और लॉज में कमरे नहीं मिल रहे हैं।

सात लाख में बुक हुआ डबल डेकर बजड़ा

अस्सी का डबल डेकर बजड़ा इस बार सात लाख रुपये में बुक हुआ है। शंकर साहनी ने बताया इस बार देव दीपावली पर 35 से 50 से व्यक्तियों के समूह ने सर्वाधिक महंगी बुकिंग की है। वहीं, इस बार देव दीपावली पर काशी निर्मित बजड़ा लोकल को ग्लोबल बना रहा है। इसकी बुकिंग भी हो चुकी है। अजय साहनी ने बताया कि बजड़े के निर्माण पर करीब 80 लाख रुपये खर्च हुए हैं।

डेढ़ लाख में बुक हुआ महाराजा सुइट्स

देव दीपावली पर बृजरमा पैलेस का महराजा सुइट्स इस बार डेढ़ लाख रुपये में बुक हुआ है। जबकि, होटल सूर्य देव हवेली में 1.20 लाख में बुकिंग हुई है। होटल मार्केटिंग से संबंधित अधिकारी ने बताया कि दिसंबर माह तक होटल में बुकिंग फुल हैं। टूरिस्ट प्रबंधक अनिल त्रिपाठी ने बताया कि इस बार पर्यटकों से होटल फुल हैं। हमारी कोशिश है कि काशी आने पर पर्यटक अधिक से अधिक समय तक काशी में रुके और जिले के अलावा आसपास के पर्यटक स्थलों का भी दौरा करें। टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष राहुल मेहता ने कहा कि ज्यादातर होटलों में बुकिंग फुल हैं। ज्यादातर पर्यटक पांच दिन की बुकिंग करा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 

Aaj Ka Rashifal: मेष, वृषभ और मिथुन राशि वालों की पद प्रतिष्ठा में होगी वृद्धि, क्या है आपका अपना दैनिक राशिफल

Today Gold Price In India:भारत मे आज 25 नवम्बर को सोने के दाम,आज का सोने का भाव?

वाराणसी स्वस्थ विभाग होगा और भी बहतर एक साथ मिले 36 डॉक्टर,सीएम योगी के हस्तक्षेप पर जागा स्वास्थ्य महकमा

Share this story

×