×

Varanasi News: विद्यापीठ में नहीं होंगे छात्रसंघ चुनाव, हाईकोर्ट ने लगाई रोक संबद्ध कॉलेजों मे भी नही होंगे चुनाव

Varanasi News: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध सभी महाविद्यालयों के छात्रसंघ चुनाव पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है

Varanasi News: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध सभी महाविद्यालयों के छात्रसंघ चुनाव पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है। कोर्ट ने मामले में पक्षकारों को चार सप्ताह का समय जवाबी हलफनामा दाखिल करने को दिया है। इसके बाद दो हफ्ते में याची इसका प्रति उत्तर दे सकेगा मामले की अगली सुनवाई छह सप्ताह बाद होगी। न्यायमूर्ति विवेक चौधरी और न्यायमूर्ति मनीष कुमार की खंडपीठ ने यह आदेश अमन सिंह पटेल की याचिका पर दिया।

इसमें विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों के छात्रसंघ चुनाव पर रोक का आग्रह किया गया था। याची के अधिवक्ता अमरेंद्र नाथ त्रिपाठी का कहना था कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी समेत अन्य कई मामलों में कोर्ट ने विश्वविद्यालय समेत संबद्ध डिग्री कालेजों के छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा रखी है। ऐसे में याची के विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध महाविद्यालयों के छात्रसंघ चुनावों पर रोक लगाने का आदेश दिया जा सकता है। कोर्ट में राज्य सरकार समेत पक्षकारों के वकील भी पेश हुए।

छात्रनेताओं ने दिया था धरना


महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रनेताओं ने छात्रसंघ चुनाव के लिए धरना प्रदर्शन किया था। दीक्षांत समारोह के पहले छात्रनेताओं ने पांच दिन तक प्रदर्शन किया था। इसके बाद कुलपति ने छात्रनेताओं को आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया था। 

यह भी पढ़ें 

Chanduali News: अंडर पास बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को विधायक सुशील सिंह ने दिया पत्रक

Aaj Ka Rashifal 21 December: वृषभ और कन्या राशि वाले सावधानी बरतें, सिंह और धनु राशि वालों के लिए दिन रहेगा शुभ

Today Gold Price In India:भारत मे आज 21 दिसम्बर को सोने के दाम,आज का सोने का भाव?आज भारत में सोने के दाम

UP Petrol Diesel Price:औंधे मुह गिरा पेट्रोल डीजल के दाम,अभी करें टंकी फूल यहाँ मिल रहा है सस्ता पेट्रोल डीजल...

Ayodhya News: काकोरी कांड के शहीदों को शहीद स्मारक सेवा समिति द्वारा श्रद्धांजलि दी गई

Share this story

×