Ayodhya News: काकोरी कांड के शहीदों को शहीद स्मारक सेवा समिति द्वारा श्रद्धांजलि दी गई
![Ayodhya News: शहीद स्मारक सेवा समिति अयोध्या द्वारा अमर जवान मंगल पांडे चौक स्थित शहीद स्मारक पर काकोरी काण्ड के शहीद रोशन सिंह,पं राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, राजेंद्र नाथ लाहिड़ी को श्रद्धांजलि दी](https://livebharatnews.in/static/c1e/client/89702/uploaded/1f94ee674a2164df0e967b6a32b5951b.jpeg?width=823&height=460&resizemode=4)
Ayodhya News: शहीद स्मारक सेवा समिति अयोध्या द्वारा अमर जवान मंगल पांडे चौक स्थित शहीद स्मारक पर काकोरी काण्ड के शहीद रोशन सिंह,पं राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, राजेंद्र नाथ लाहिड़ी को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का आयोजन किया गया था,कार्यक्रम अध्यक्ष प्रीतम सिंह नत, विनोद कुमार शर्मा व महिला शक्ति अध्यक्ष रीना द्विवेदी ने पुष्पांजलि के बाद मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
कार्यक्रम अध्यक्ष प्रीतम सिंह नत ने बताया कि देश की आजादी के लिए काकोरी में रेलगाड़ी में खजाना लूटा,सहारनपुर से लखनऊ खजाना लेकर जा रही थी ट्रेन जिसमें एक यात्री की गोली लगकर मौत हो गई उसी आधार पर रिपोर्ट दर्ज करा के मुकदमे में फांसी की सजा सुनाई गई, इन शहीदों को नमन करते हैं। इस कार्यकर्म में प्रमुख रूप से प्रीतम सिंह नत पूर्व पुलिस अधीक्षक, विनोद कुमार शर्मा, कवींद्र साहनी, रीना द्विवेदी, शशि रानी शर्मा,
शांन्ति गुप्ता, कांती देवी, सुषमा श्रीवास्तव,रूही खान, को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया, धर्मेन्द्र सिंह फास्टर, अशोक राय, कनिक राम यादव, मो शाकिर,अंकुर पाण्डेय,परम जीत कौर, परमिनदर कौर, कुसुम मेहरोत्रा व ओमप्रकाश सिंह नाहर ने श्रद्धांजलि अर्पित किया, उक्त कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी मानव मेहरोत्रा ने दिया।
यह भी पढ़ें
Chanduali News: अंडर पास बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को विधायक सुशील सिंह ने दिया पत्रक
Aaj Ka Rashifal 21 December: वृषभ और कन्या राशि वाले सावधानी बरतें, सिंह और धनु राशि वालों के लिए दिन रहेगा शुभ