Varanasi news: 52 वें राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह के अंतर्गत बरेका में “नुक्कड़ नाटक” के माध्यम से संरक्षा जागरुकता का दिया संदेश

वाराणसी। भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार बनारस रेल इंजन कारखाना में दिनांक 04 से 10 मार्च तक राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है ।
महाप्रबंधक श्री प्रबीर कुमार साहा के मार्गदर्शन एवं मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री एस. बी. पटेल के नेतृत्व में 52वें राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रमों की श्रृंखला में बरेका में आज 09 मार्च को लोको डिवीजन कार्यक्षेत्र में संरक्षा जागरुकता से संबंधित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया I
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य विद्युत इंजीनियर, लोको श्री अरुण कुमार शर्मा व मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री एस. बी. पटेल तथा अन्य विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहें ।
इस नुक्कड़ नाटक द्वारा संरक्षा से संबंधित विभिन्न पीपीई के उपयोग न करने व संरक्षा की लापरवाही करने पर होने वाली दुर्घटनाओं कों नाटक के माध्यम से सजीव प्रस्तुत किया गया।
तथा यह संदेश दिया गया कि किस प्रकार कई संभावित दुर्घटनाओं को सजगता व सावधानी से टाला जा सकता है तथा स्वयं को एवं दूसरे कर्मचारियों को सुरक्षित रख कर कार्य किया जा सकता है।
भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार बनारस रेल इंजन कारखाना में दिनांक 04 से 10 मार्च तक राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है ।
बरेका में मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री एस. बी. पटेल के नेतृत्व में 52वें राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रमों की श्रृंखला में बरेका में बच्चों में संरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने संरक्षा व सुरक्षा के प्रति अपने मनोभाव को सुंदर चित्रों के माध्यम से उकेरा । उक्त पेंटिंग प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया ।
बरेका संरक्षा विभाग द्वारा आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में आज संरक्षा संदेश के माध्यम से अग्नि से सुरक्षा के बारे में जनमानस को अवगत कराया गया एवं आगामी पर्व होली को सुरक्षित रूप से मनाने के लिए कर्मचारियों मे संरक्षा जागरूकता हेतु काउंसिलिंग भी की गई ।
होली पर्व पर हानिकारक रसायन युक्त रंगों का प्रयोग ना करने की एवं जल के बिना जीवन संभव नहीं है , इसलिए पानी की अधिकतम बचत की सलाह दी गई ।
एक अन्य कार्यक्रम में प्रमुख मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश कुमार के नेतृत्व में बरेका केन्द्रीय चिकित्सालय की ओर से होली पर्व को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने हेतु एक गाइड्लाइन जारी की गई है ।