वाराणसी में त्योहारी सीजन से पहले पुलिस कमिश्नरेट का अतिक्रमण हटाओ अभियान, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए मिलेगी मुफ्त ई-रिक्शा सेवा

वाराणसी। आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र पुलिस कमिश्नरेट द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जिसमें एसीपी कैंट विंदुष सक्सेना ने फोर्स के साथ सड़कों पर पैदल गश्त की। अंबेडकर पार्क से सर्किट हाउस तक की गई कार्रवाई में दर्जनभर बेतरतीब खड़े चार पहिया वाहनों का चालान किया गया और कई वाहनों को सीज किया गया।
वाराणसी में त्योहारी सीजन से पहले पुलिस कमिश्नरेट का अतिक्रमण हटाओ अभियान, बेतरतीब वाहनों पर कार्यवाई#VaranasiNews pic.twitter.com/m8Yd5rSKAa
— Live Bharat News (@livebharatnews) October 10, 2024
इस अभियान का उद्देश्य सड़कों पर यातायात सुचारु करना और त्योहारी भीड़ के दौरान किसी भी अव्यवस्था को रोकना है।
गोदौलिया से मैदागिन तक बनेगा नो व्हीकल जोन, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए मिलेगी मुफ्त ई-रिक्शा सेवा
त्योहारों के मद्देनज़र पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बुधवार को शहर की यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने गोदौलिया से मैदागिन तक का क्षेत्र नो व्हीकल जोन घोषित किया, जहां बुजुर्ग, बीमार, गर्भवती महिलाओं और दिव्यांगों के लिए निशुल्क ई-रिक्शा सेवा उपलब्ध होगी।
पुलिस आयुक्त ने स्थानीय दुकानदारों को इस जोन में छूट देने और यातायात नियमों के कड़े अनुपालन का निर्देश दिया। अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के आदेश दिए गए, और लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।