×

IMS BHU: यु पी वालों का लिये बड़ी खुशखबरी अब बीएचयू में शुरू होगी किडनी ट्रांसप्लांट, क्लीनिक का शेड्यूल जारी

bHU123

IMS BHU: आईएमएस बीएचयू में जल्द ही किडनी ट्रांसप्लांट के लिए ओपीडी की शुरुआत होगी। शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में इसके लिए जगह देखे जाने सहित अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने की दिशा में तैयारी चल रही है।

IMS BHU: OPD of kidney transplant will start in BHU, schedule of clinic released

बीएचयू अस्पताल, दीनदयाल अस्पताल, मंडलीय अस्पताल में किडनी के मरीजों के लिए डायलिसिस की सुविधा तो है, लेकिन विशेष ओपीडी नहीं है। जरूरत पड़ने पर मरीजों के किडनी ट्रांसप्लांट जैसी कोई व्यवस्था नहीं है। बीएचयू में यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. समीर त्रिवेदी का कहना है कि विभाग में ट्रांसप्लांट क्लीनिक हर मंगलवार को चलाई जा रही है। अब इसके लिए विशेष ओपीडी शुरू होगी।

हर माह 30 से 40 मरीजों को होती है ट्रांसप्लांट की जरूरत

बीएचयू अस्पताल में नेफ्रोलॉजी विभाग और यूरोलॉजी विभाग में चलने वाली सामान्य ओपीडी में किडनी के मरीज आते हैं। इसमें कुछ मरीज गंभीर होते हैं, जिनके इलाज में ट्रांसप्लांट ही एक विकल्प होता है। नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रो. शिवेंद्र सिंह का कहना है कि औसतन महीने में 30 से 40 मरीज ऐसे होते हैं, जिनके लिए किडनी ट्रांसप्लांट करवाना बहुत जरूरी होता है।
 

प्रो. एसएन संखवार, निदेशक, आईएमएस बीएचयू ने कहा - यूरोलॉजी विभाग में ट्रांसप्लांट क्लीनिक चल रही है, अब इसके लिए विशेष ओपीडी भी चलाने की दिशा में तैयारी चल रही है। इसके लिए यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी विभाग के चिकित्सकों से बातचीत कर कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा। 

आईएमएस बीएचयू निदेशक शुक्रवार को देखेंगे मरीज

आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एसएन संखवार भी बीएचयू अस्पताल में मरीज देखेंगे। यूरोलॉजी विभाग की ओर से नए सिरे से ओपीडी और सुपर स्पेशियलिटी क्लीनिक का शेड्यूल जारी किया गया है। इसमें निदेशक शुक्रवार दोपहर 12 से 3 बजे तक फीमेल यूरोलॉजी क्लीनिक में मरीजों को देखेंगे। उनके साथ डॉ. ललित कुमार भी रहेंगे।

येभी पढ़ें 

Varanasi News: सालो से चल रहा गेस्ट हाउस अवैध सेक्स रैकेट ,पुलिस ने छापेमारी कर 5 युवतियों व एक युवक को दबोचा

Aaj Ka Rashifal 22 December: कर्क और धनु राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, जाने अपनी राशि का हाल

Varanasi: छावनी में बदला संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्याल, हॉस्टल खाली करवाने पहुंची पुलिस

Share this story

×