Varanasi: छावनी में बदला संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्याल, हॉस्टल खाली करवाने पहुंची पुलिस

Varanasi News: संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय शुक्रवार की सुबह-सुबह छावनी में तब्दील हो गया। बताया जा रहा है कि यहां हॉस्टल पर छात्रों ने काफी समय से कब्जा जमाया था। जिसे खाली कराने के लिए फोर्स आयी। जिसके बाद से परिसर में खलबली मच गई।
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्र पिछले दो साल परिसर स्थित नवीन छात्रावास में अवैध रूप से रह रहे थे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस फोर्स बुलाकर रविवार को नवीन छात्रावास खाली छात्रों से खाली करा दिया। यही नहीं पुलिस की मौजूदगी में तत्काल छात्रावास सील भी कर दिया गया ताकि छात्र दोबारा कब्जा न कर सकें। नवीन के साथ अंतर्राष्ट्रीय छात्रावास भी खाली करा लिया गया है। साफ-सफाई करा कर अब दोनों छात्रावास नए सिरे से आवंटित किया जाएगा।
कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल ने छात्रावास का आवंटन नहीं किया गया था। इसके बावजूद तमाम छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के नाम पर अवैध रूप से छात्रावास में रह रहे थे। वहीं कोरोना संक्रमण कम होते ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने शास्त्री-आचार्य की परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया। 11 अगस्त को शास्त्री-आचार्य की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद भी छात्रों ने छात्रावास नहीं खाली किया। जबकि छात्रावास खाली करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन कई बार नोटिस दे चुका था। अंतिम बार 25 सितंबर तक छात्रावास खाली करने की नोटिस दी गई है। इसके बावजूद नवीन छात्रावास में करीब 200 छात्र अवैध रूप से रह रहे थे। इसे देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस फोर्स बुलाकर छात्रावास खाली करा दिया।
इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना के बचने के लिए अग्निशमन की गाड़ी भी बुला ली गई है। छात्रावास खाली कराने के लिए शुरू में प्रोक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों व वार्डेन को हल्का विरोध का सामना करना पड़ा लेकिन बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को देखते हुए ज्यादातर छात्रों ने चुपचाप छात्रावास खाली दिया। इस दौरान पुलिस-प्रशासन के अलावा चीफ प्राक्टर प्रो. शैलेश मिश्र, चीफ वार्डेन डा. शंभूनाथ शुक्ल, सुरक्षाधिकारी अजय कुमार पांडेय, प्रभारी संपत्ति अधिकारी डा. रविशंकर पांडेय सहित अन्य अध्यापक मौजूद थे।
एक छोड़ा, दूसरे छात्रावास में ली शरण
शास्त्री-आचार्य के कई छात्र नवीन छात्रावास में कमरा खालीकर गंगानाथ झा छात्रावास में शरण ले ली है। वहीं कुछ छात्रों ने अपना सामान शोध छात्रावास में रख दिए हैं। जबकि शोध छात्रावास में अभी द्वितीय तल का निर्माण चल रहा है।
Aaj Ka Rashifal 22 December: कर्क और धनु राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, जाने अपनी राशि का हाल