×

वाराणसी में आज लोकल हॉलिडे, स्कूल - कॉलेज के साथ साथ सरकारी दफ्तर भी रहेंगे बन्द

वाराणसी में आज लोकल हॉलिडे, स्कूल - कॉलेज के साथ साथ सरकारी दफ्तर भी रहेंगे बन्द

देव दीपावली के मद्देनजर आज वाराणसी जिले में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने लोकल हॉलिडे घोषित किया है। वहीं, द सेंट्रल बार एसोसिएशन और द बनारस बार एसोसिएशन के संयुक्त प्रस्ताव पर जिला जज डॉ. एके विश्वेश ने सिविल कोर्ट में लोकल हॉलिडे घोषित किया है।

 

 

जनसहभागिता का कार्यक्रम है देव दीपावली

 

जिलाधिकारी एस. राजलिंग ने बताया कि 8 नवंबर को चंद्र ग्रहण है। इस वजह से देव दीपावली का पर्व आज मनाया जा रहा है। देव दीपावली सबसे ज्यादा जनसहभागिता का त्योहार है, जिसे काशीवासियों द्वारा काफी धूमधाम से मनाया जाता है। देव दीपावली को देखने के लिए काफी अधिक संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आते हैं। महोत्सव समितियों से समन्वय करके इस पर्व की तैयारियों और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सरकारी विभागों की काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए देव दीपावली पर्व मनाए जाने के दृष्टिगत 7 नवंबर को एक दिन का स्थानीय अवकाश घोषित किया है।

 

यह स्थानीय अवकाश राजस्व विभाग के माल विभाग सहित समस्त शिक्षण संस्थानों (सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों और यूपी बोर्ड / सीबीएसई बोर्ड / आईसीएसई बोर्ड / डिग्री कॉलेज / संस्कृत विद्यालयों / कोचिंग संस्थानों / मदरसा / आंगनबाड़ी केंद्र / आईटीआई / पॉलिटेक्निक व अन्य शिक्षण संस्थाओं) पर लागू होगा। 

 

आज वाराणसी में रूट डायवर्जन, गंगा घाटों की ओर नहीं जाएंगे कोई भी वाहन

 

श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद ये पहली देव दीपावली है। देव दीपावली के अवसर पर जल, थल और नभ से काशी नगरी की सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से रूट डायवर्जन भी लागू किया गया है।

वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के अनुसार पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतज़ाम रहेगा। किसी भी तरह के प्राइवेट ड्रोन को उड़ाने पर पूरी तरह ऱोक लगा दी गई है और जिले की सीमा पर भी चौकसी बरती जाएगी। इसके अलावा पर्याप्त संख्या में पुलिस और पीएएसी की तैनाती की गयी है। गंगा नदी में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को मुस्तैद किया गया है।

पर्यटकों की बड़ी संख्या देखते हुए अस्पतालों में बेड रिज़र्व करके चिकित्सकों की टीम को अलर्ट रखा गया है। गंगा में फ्लोटिंग डिवाइडर बनाए जा रहे हैं। नाविकों को निर्धारित पर्यटकों को बैठाने व लाइफ जैकेट पहनने की हिदायत दी गई है। श्रद्धालुओं व पर्यटकों की भारी भीड़ के अनुमान से ट्रैफिक डाइवर्जन व पार्किंग सुनिश्चित कर दिया गया है। दोपहर बाद से लेकर आधी रात बाद तक गंगा घाटों पर लाखों लोगों का जनसैलाब उमड़ेगा। इसे देखते हुए आज सुबह 11 बजे से रात में पर्व की समाप्ति तक रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू की गई है। रूट डायवर्जन की व्यवस्था के तहत गोदौलिया से मैदागिन तक का इलाका नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है।

इसके साथ ही गंगा घाटों की ओर जाने वाले किसी भी मार्ग पर किसी भी तरह का वाहन नहीं जाएगा। एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी ने लोगों से अपील की है कि वह रूट डायवर्जन की व्यवस्था का पालन कर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में मदद करें। पुलिस प्रशासन ड्रोन कैमरे के जरिए निगरानी करेगी। कह सकते हैं कि आकाश, जमीन और पानी हर जगह से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं।

जानें, रूट डायवर्जन की क्या है व्यवस्था

  • गोदौलिया से दशाश्वमेध और गोदौलिया से मैदागिन तक का इलाका नो व्हीकल जोन घोषित है।
  • चार और तीन पहिया वाहनों को सोनारपुरा से गोदौलिया चौराहा, बेनिया से रामापुरा और रामापुरा से गोदौलिया तक नहीं जाने दिया जाएगा।
  • पड़ाव सूजाबाद चौकी से चार पहिया, ऑटो को राजघाट पुल की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।

  • भदऊं चुंगी से भैंसासुर घाट तक कोई बड़ा वाहन नहीं जाएगा।
  • कज्जाकपुरा तिराहा से बड़े वाहन राजघाट की ओर नहीं जाएंगे।
  • रवींद्रपुरी स्थित संत कीनाराम आश्रम और शिवाला रोड से कोई भी वाहन अस्सी घाट की तरफ नहीं जाएगा।
  • लंका-अस्सी मार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहन नहीं चलेंगे।

  • ब्रॉडवे होटल तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को हरिश्चंद्र घाट मार्ग की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।
  • भेलूपुर क्षेत्र से रेवड़ी तालाब स्थित जय नारायण इंटर कॉलेज से रामापुरा की ओर नो व्हीकल जोन होगा।
  • पांडेयपुर स्थित काली माता मंदिर तिराहा से बड़े वाहनों को पांडेयपुर चौराहा की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।
  • भोजूबीर तिराहा से बड़े वाहनों को अर्दली बाजार से रोकते हुए दैत्रावीर बाबा की तरफ से निकाला जाएगा।

  • पुलिस लाइन चौराहा से अर्दली बाजार की ओर वाहन नहीं जाएंगे।
  • कज्जाकपुरा स्थित कूड़ा घर से चार और तीन पहिया वाहन गोलगड्डा की तरफ नहीं जाएंगे।
  • गोलगड्डा से कोई भी वाहन मैदागिन की तरफ नहीं जाएगा।
  • गोदौलिया से चार और तीन पहिया वाहन रामापुरा की तरफ नहीं जाएंगे।

  • रामापुरा से चार और तीन पहिया वाहन बेनिया नहीं जाएंगे।
  • लकड़ी मंडी तिराहा चौकाघाट से चार और तीन पहिया वाहन जगतगंज की ओर नहीं जाएंगे।
  • तेलियाबाग तिराहा और जगतगंज से कोई भी वाहन लहुराबीर की ओर नहीं जाएगा।

  • मलदहिया और जयसिंह चौराहे से लहुराबीर चौराहे की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाएगा।
  • काशिका व पिपलानी तिराहे से कोई भी वाहन मैदागिन चौराहे की तरफ नहीं जाएगा।
  • मैदागिन स्थित टाउनहॉल पार्किंग में चार और तीन पहिया वाहनों को खड़ा कराया जाएगा।


बाहरी वाहन शहर के अंदर नहीं आएंगे

चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर से शहर में आने वाले वाहनों को राजातालाब से रिंग रोड होकर निकाला जाएगा।

मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर से शहर में आने वाले वाहन हरहुआ स्थित रिंग रोड, राजातालाब से हाईवे होकर जाएंगे।

प्रयागराज जाने वाले वाहनों को हाईवे और रिंग रोड से होकर निकाला जाएगा।

भदोही से आने वाले सभी वाहनों को परमपुर रिंग रोड से होते हुए निकाला जाएगा।

चंदौली से टेंगरा मोड़ के बीच होकर प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर की तरफ जाने वाले बड़े वाहनों को नारायनपुर, चुनार, मिर्जापुर, नैनी होते हुए भेजा जाएगा।

चंदवक और चोलापुर के बीच होकर जौनपुर, लखनऊ, प्रयागराज की तरफ जाने वाले वाहनों को चंदवक चौराहे से गोसाईपुर, मोहांव डायवर्ट कर बाबतपुर से जौनपुर भेजा जाएगा।

जौनपुर की तरफ डायवर्जन के बाद भी यदि कोई भारी वाहन बाबतपुर की तरफ आ जाता है तो उसे पलहीपट्टी, गोसाईपुर होते हुए मोहांव, चंदवक और औड़िहार होकर निकाला जाएगा।


रोडवेज और प्राइवेट बसों का डायवर्जन प्लान

प्रयागराज और मिर्जापुर की तरफ से शहर में आने वाली रोडवेज / प्राइवेट बस मोहनसराय से गंगापुर होकर अकेलवां होते हुए चांदपुर चौराहा तक आएंगी। बाहर जाने वाले वाहनों को चांदपुर चौराहे से कपसेठी, भदोही, औराई या कछवा रोड होकर निकाला जाएगा।

सोनभद्र और चंदौली से आने वाली बसें मोहनसराय से गंगापुर होकर अकेलवां होते हुए चांदपुर चौराहे तक आ-जा सकेंगी।

गाजीपुर और आजमगढ़ की तरफ से आने वाली बसें सांस्कृतिक संकुल भवन में खड़ी होंगी।

Share this story