×

Raebareli News: आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ने की पीस कमेटी की बैठक

raebareli news,hindi news,latest news,raebareli,raebareli latest news,uttar pradesh news,latest hindi news,raebareli news live,breaking news,raebareli ki news,rajasthan political news,raebareli news today,raebareli news today live,latest news in hindi,up latest news,latest updated hindi news,raibareli crime news,latest update news,raebareli police


रायबरेली। आगामी होली पर्व के अवसर पर जनपद में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढृ बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में आज दिनाँक 26 फरवरी 2023 को अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली नवीन कुमार सिंह व एसडीएम सलोन सालिंकराम द्वारा थाना नसीराबाद पर थानाक्षेत्र के संभ्रान्त नागरिकों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग गयी।

शासन के निर्देशों के अनुपालन में होली पर्व को सद्भावपूर्वक मनाने की अपील करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सलोन अमित सिंह व प्रभारी निरीक्षक राकेश चन्द्र आनन्द सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

बाराबंकी के किसान मेले में फर्जी किसान बन पहुंचे सरकारी कर्मचारी, नगरपंचायत अध्यक्ष ने खोली पोल...

जनपद के हैदरगढ़ में किसान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि मेले में पैसे देकर आदमी बुलाये गए थे।

आपको जानकर हैरानी होगी कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, चतुर्थ श्रेणी अन्य कर्मचारी, तहसील हैदर गढ़ के कर्मचारी सहित एसडीएम हैदरगढ़ एवं अन्य नेतागण सभी लोग किसान बनकर मेले में आये हुए थे।

जबकि क्षेत्र के असली किसानों को इसकी भनक तक नहीं लगी।

जनपद के हैदरगढ़ में किसान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि मेले में पैसे देकर आदमी बुलाये गए थे।  आपको जानकर हैरानी होगी कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, चतुर्थ श्रेणी अन्य कर्मचारी, तहसील हैदर गढ़ के कर्मचारी सहित एसडीएम हैदरगढ़ एवं अन्य नेतागण सभी लोग किसान बनकर मेले में आये हुए थे।  जबकि क्षेत्र के असली किसानों को इसकी भनक तक नहीं लगी।  किसान मेले की सच्चाई बताने वाले नगर पंचायत हैदर गढ़ की अध्यक्ष पूजा दीक्षित के पति व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज दीक्षित ने बताया कि हमेशा फर्जी किसानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाता है। जबकि असल सच्चाई कुछ और है।  मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष को ही सूचना नहीं दी गई और ना ही क्षेत्रीय किसानों को इसकी सूचना दी गयी।  वहीं पास बैठे सरकारी कर्मचारी अनूप सिंह ने पंकज दीक्षित से अभद्रता करते हुए सच्चाई का खुलासा करने से रोका और फिर गाली गलौज करने लगे।

किसान मेले की सच्चाई बताने वाले नगर पंचायत हैदर गढ़ की अध्यक्ष पूजा दीक्षित के पति व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज दीक्षित ने बताया कि हमेशा फर्जी किसानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाता है। जबकि असल सच्चाई कुछ और है।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष को ही सूचना नहीं दी गई और ना ही क्षेत्रीय किसानों को इसकी सूचना दी गयी।

वहीं पास बैठे सरकारी कर्मचारी अनूप सिंह ने पंकज दीक्षित से अभद्रता करते हुए सच्चाई का खुलासा करने से रोका और फिर गाली गलौज करने लगे।

Share this story

×