बाराबंकी के किसान मेले में फर्जी किसान बन पहुंचे सरकारी कर्मचारी, नगरपंचायत अध्यक्ष ने खोली पोल...

बाराबंकी। जनपद के हैदरगढ़ में किसान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि मेले में पैसे देकर आदमी बुलाये गए थे।
आपको जानकर हैरानी होगी कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, चतुर्थ श्रेणी अन्य कर्मचारी, तहसील हैदर गढ़ के कर्मचारी सहित एसडीएम हैदरगढ़ एवं अन्य नेतागण सभी लोग किसान बनकर मेले में आये हुए थे।
जबकि क्षेत्र के असली किसानों को इसकी भनक तक नहीं लगी।
किसान मेले की सच्चाई बताने वाले नगर पंचायत हैदर गढ़ की अध्यक्ष पूजा दीक्षित के पति व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज दीक्षित ने बताया कि हमेशा फर्जी किसानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाता है। जबकि असल सच्चाई कुछ और है।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष को ही सूचना नहीं दी गई और ना ही क्षेत्रीय किसानों को इसकी सूचना दी गयी।
वहीं पास बैठे सरकारी कर्मचारी अनूप सिंह ने पंकज दीक्षित से अभद्रता करते हुए सच्चाई का खुलासा करने से रोका और फिर गाली गलौज करने लगे।