×

Rae Bareli news: राय बरेली में चोरों का आतंक! पुलिस को दी खुली चुनौती...दिन दहाड़े चोरी की घटना को दिया अंजाम, देखें वीडियो!

Rae Bareli news: राय बरेली में चोरों का आतंक!  पुलिस को दी खुली चुनौती...दिन दहाड़े चोरी की घटना को दिया अंजाम


दिन में लगभग 11:00 बजे चोरों ने घर में रखे बड़े बक्से का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात व नगदी किया पार

शिवगढ़ रायबरेली दिन में 11:00 बजे चोरों ने उड़ाया लाखों का जेवरात व नगदी गौरतलब हो  चोरों ने फिर चोरी की घटना को दिया अंजाम। 

 

 

पुलिस को दी खुली चुनौती जगन्नाथपुर मजरे सूरजपुर निवासी राम सजीवन रावत पुत्र स्वर्गीय दुर्गाशंकर  के मुताबिक उनके घर उस समय चोरों ने धावा बोला जब 14 फरवरी दिन मंगलवार को11:00 बजे राम सजीवन अपने खेत पर पानी लगाए हुए थे।

उनकी पत्नी चाय लेकर खेत गई थी राम सजीवन का 14 वर्षीय पुत्र सुमित भी खेत में था। घर पर कोई नहीं था तभी मौका देख कर चोरों ने घर में रखें बड़े बक्से का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात नगद ₹10000 व एक एंड्राइड मोबाइल फोन भी उठा ले गए।

  राम सजीवन जब खेत से घर आए तो देखा कि बड़े बक्से का ताला टूटा हुआ है। 

बक्सा भी खुला है तो उनके होश उड़ गए बक्से में रखे चांदी हाफ पेटी हथफूल सोने के माला मंगलसूत्र पायजेब नकद ₹10000 घर में रखा एक टच मोबाइल फोन लगभग ₹100000 जेवरात व नकदी चोर उठा ले गए।

इस बाबत जब थाना अध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर कार्यवाही की जाएगी। 

Rae Bareli news: घरेलू हिंसा और दहेज से प्रताड़ित पीड़ित महिला ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार!

एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा सशक्तिकरण की बात करती है वहीं आज भी  महिलाएं न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं ।

जी हां ताजा मामला रायबरेली के थाना डीह क्षेत्र के गांव रोखा की रहने वाली पीड़िता वसीमा बानो के साथ यह घटना घटी है जिसकी शादी कुछ वर्ष पहले अमेठी जनपद के फुरसतगंज थाना क्षेत्र के फुरसतगंज कस्बे में वसीम नाम के युवक के साथ हुई थी।

 शादी के कुछ दिन बाद ही वसीम और उसके परिवार के लोग उसके साथ मारपीट व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ ही साथ भारी-भरकम दहेज की डिमांड करने लगे। 

शिकायत उसने संबंधित थाना फुरसतगंज में की तो वहां पर ससुराल पक्ष के लोगों ने थाना प्रभारी से मिलकर जबरदस्ती सुलहनामा लिखवा लिया और उसके बाद उसे वहां से भगा दिया गया।

जिसके बाद पीड़िता अपने मायके रोखा आई और और घरवालों को पूरा वाकया बताया जिसके बाद आज पीड़िता पुलिस अधीक्षक रायबरेली आलोक प्रियदर्शी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई।

Rae Bareli news: शुक्रवार से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

नगर पंचायत शिवगढ़ के वार्ड नंबर आठ में जय शीतला माता मन्दिर समिति ढेकवा के द्वारा दिनांक सत्रह फरवरी 2023 दिन शुक्रवार से श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है,

जय शीतला माता मन्दिर समिति ढेकवा के सदस्य धीरज मिश्र ने बताया कि मां शीतला के आशीर्वाद एवम समिति के सदस्यों व सभी ग्रामीणों के सहयोग से दिनांक सत्रह फरवरी दिन शुक्रवार से श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।

कथा प्रतिदिन अपराह्न एक बजे से तीन बजे तक तथा सायं सात बजे से दस तक अयोजित की जायेगी, क्षेत्र वासी व भक्तगण उक्त समय पर पहुंच कर कथा व्यास पण्डित अनूप तिवारी के मुखारबिंदु से स्फुटित कथा का रसपान कर सकते हैं।

धीरज मिश्र ने कहा कि दिनांक 25 फरवरी दिन शनिवार को कथा का समापन होगा तत्पश्चात अपराह्न दो बजे से हवन पूजन व विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी क्षेत्र वासी व भक्त गण आमन्त्रित हैं।

इस अवसर पर संतोष शुक्ल, संजय शुल्क, भजन सिंह, छोटू त्रिपाठी, इंद्रेश शुल्क, बब्लू सिंह, बलदेव सिंह, मान तिवारी, प्रेम तिवारी, राजेश मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।

Share this story