
शिवगढ़ रायबरेली। नगर पंचायत शिवगढ़ के वार्ड नंबर आठ में जय शीतला माता मन्दिर समिति ढेकवा के द्वारा दिनांक सत्रह फरवरी 2023 दिन शुक्रवार से श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
जय शीतला माता मन्दिर समिति ढेकवा के सदस्य धीरज मिश्र ने बताया कि मां शीतला के आशीर्वाद एवम समिति के सदस्यों व सभी ग्रामीणों के सहयोग से दिनांक सत्रह फरवरी दिन शुक्रवार से श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है,
कथा प्रतिदिन अपराह्न एक बजे से तीन बजे तक तथा सायं सात बजे से दस तक अयोजित की जायेगी, क्षेत्र वासी व भक्तगण उक्त समय पर पहुंच कर कथा व्यास पण्डित अनूप तिवारी के मुखारबिंदु से स्फुटित कथा का रसपान कर सकते हैं।
धीरज मिश्र ने कहा कि दिनांक 25 फरवरी दिन शनिवार को कथा का समापन होगा तत्पश्चात अपराह्न दो बजे से हवन पूजन व विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें सभी क्षेत्र वासी व भक्त गण आमन्त्रित हैं।
इस अवसर पर संतोष शुक्ल, संजय शुल्क, भजन सिंह, छोटू त्रिपाठी, इंद्रेश शुल्क, बब्लू सिंह, बलदेव सिंह, मान तिवारी, प्रेम तिवारी, राजेश मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।