×

अदा की गई ईद की नमाज, एक दूसरे को गले मिलकर दी बधाईयां

अदा की गई ईद की नमाज, एक दूसरे को गले मिलकर दी  बधाईयां

मिर्ज़ापुर। क्षेत्र के गरौडी गांव स्थित ईदगाह पर गरौडी, मूसेपुर, बरेव, हाजीपुर, पथरौरा, बड़भुईली, नैठी, हासापुर, खिरौड़ी, सहित क्षेत्र के मुस्लिम बन्धुओं को मौलाना रसीद ने ईद का नमाज पढ़ाया ।तत्पश्चात एक दूसरे के गले मिलकर ईद त्यौहार के ख़ुशी का इजहार किया। 

 

 

अगर आप भी है बेरोजगार तो मिल सकते हैं, हर महीने इतने रुपये, जल्द करवाए रजिस्ट्रेशन...

 सोमवार की रात्रि चांद दिखने के बाद से ही मुसलमानों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई और एक दूसरे के गले मिलकर ईद त्यौहार का इजहार किया । और मंगलवार को मस्जिदों पर ईद का नमाज अदा किया और एक दूसरे के गले मिलकर ईद त्यौहार की खुशियां बाटी।

 

Gas Cylinder Price: गैस सिलेंडर दाम में भारी गिरावट, जानें कितना हुआ सस्ता?   

 

 

ईद त्यौहार में नमाज अदा करते वक्त सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी नवीन कुमार तिवारी  पुलिस बल के साथ मौजूद रहे और ईद का नमाज अदा करवाया ईद का नमाज पढ़ने के बाद सभी ने एक दूसरे को सेवई खिलाकर मुँह मीठा कराया।

Bank Holidays In May 2022: इस महीने इतने दिन बैंक रहेंगे बंद!, जल्द निपटा लें अपने जरूरी काम

Share this story