महिला रोजगार सेवक के जगह सरकारी शिक्षक कर रहा ड्यूटी,वीडियो वायरल...

फत्तेपुर कला में महिला रोजगार सेवक के जगह सरकारी शिक्षक कर रहा ड्यूटी,वीडियो आया सामने
चंदौली। जनपद के सदर ब्लाक क्षेत्र के फत्तेपुर कला में बुधवार सुबह 10:00 बजे से मनरेगा की आडिट शुरू हुई। ऑडिट कॉफी हंगामे के बाद आडिट संपन्न कराई गई।
आडिट में शासन द्वारा चयनित लोकपाल वंदना गांधी, ग्राम पंचायत सचिव आशीष साहनी, बीआरपी सोसल आडिटर धीरज श्रीवास्तव एवं भारी संख्या में जॉब कार्ड धारक मौजूद रहे।
काफी हंगामा के बाद सोशल ऑडिट संपन्न कराई गई। दौरान एक वीडियो सामने आया है, जिसमें महिला रोजगार सेवक सुभावती देवी के जगह उनके पति कमलकांत जो सरकारी शिक्षक है, वह ड्यूटी करते नजर आ रहे हैं।
पूरी ख़बर यहाँ पढ़ें - चन्दौली में महिला रोजगार सेवक के जगह सरकारी शिक्षक कर रहा ड्यूटी, ग्रामीणों ने लगाया गंभीर आरोप, वीडियो आया सामने
Share this story
×