चन्दौली में महिला रोजगार सेवक के जगह सरकारी शिक्षक कर रहा ड्यूटी, ग्रामीणों ने लगाया गंभीर आरोप, वीडियो आया सामने
चंदौली। जनपद के सदर ब्लाक क्षेत्र के फत्तेपुर कला में बुधवार सुबह 10:00 बजे से मनरेगा की आडिट शुरू हुई। ऑडिट कॉफी हंगामे के बाद आडिट संपन्न कराई गई। आडिट में शासन द्वारा चयनित लोकपाल वंदना गांधी, ग्राम पंचायत सचिव आशीष साहनी, बीआरपी सोसल आडिटर धीरज श्रीवास्तव एवं भारी संख्या में जॉब कार्ड धारक मौजूद रहे। काफी हंगामा के बाद सोशल ऑडिट संपन्न कराई गई। दौरान एक वीडियो सामने आया है, जिसमें महिला रोजगार सेवक सुभावती देवी के जगह उनके पति कमलकांत जो सरकारी शिक्षक है, वह ड्यूटी करते नजर आ रहे हैं।
चन्दौली के फत्तेपुर कला गाँव में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों का कहना है कि उनका जॉब कार्ड हटा दिया गया है। जिससे उनका जीविकोपार्जन चल रहा था।
गाँव की मुन्नी देवी ने कहा कि कमलकांत ने हमारा जॉब कार्ड हटा दिया है। जिससे हम लोगों का रोजी रोटी चलता था। हम लोग मनरेगा में काम करते थे। पर अब वो भी खत्म कर दिया गया है।
गाँव के इम्तियाज अहमद ने कहा कि गाँव के गरीब मजदूरों का जॉब कार्ड डिलीट कर दिया गया है। जो लोग मनरेगा में कार्य करते थे उनका जॉब कार्ड डिलीट हो गया है। जो लोग फर्जीवाड़े से जॉब कार्ड बना है उनका अभी चल रहा है। रोजगार सेवक शुभावती देवी के पति कमलकांत पर ग्रामीणों ने जॉब कार्ड डिलीट करने का आरोप लगाया है।
गाँव की उर्मिला देवी महिला नरेगा की मेठ ने बताया कि कमलकांत हमें टॉर्चर करते हैं। उनका कहना है कि वो हमें बोलते हैं कि आपका गलती से जॉब कार्ड बन गया है।
गाँव के आजाद अंसारी का कहना है कि पात्रता सूची में नाम होने के बावजूद हमें आवास नही मिल रहा है। हमसे पैसा मांगा जा रहा है। जिसकी शिकायत हमनें गाँव के प्रधान से की।