×

चन्दौली सड़क हादसे में दो बाइक सवार घायल, जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर, एक की मौत

chandauli news, chandauli hindi news, chandauli today news, chandauli samachar, chandauli today news in hindi,  chandauli today hindi news, chandauli latest news, chandauli news, chandauli hindi news,chandauli today news, chandauli samachar, chandauli today news in hindi, chandauli today hindi news, chandauli latest news up chandauli news,chandauli news today,chandauli news update,chakia chandauli news,chandauli news in hindi,chandauli crime news,chandauli yadav news,chandauli video news,chandauli police news,chandauli latest news,chandauli letest news

चन्दौली समाचार। खबर जनपद चंदौली से है जहां धरहरा समीप सड़क हादसे में बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल दोनों व्यक्तियों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया, दोनों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर किया गया था। 

जिसमें एक की मौत हो गई है बता दें कि बीती देर रात सकलडीहा थाना के देवरापुर निवासी शिव कुमार 37 वर्ष तथा धानापुर के विरना गांव निवासी नगेंद्र कुमार 34 वर्ष बाइक से कहीं जा रहे थे कि सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। 

आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया।

 हालत गंभीर होने पर इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने घायल दोनों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया जहां पर शिव कुमार की मौत हो गई है।

वही नगेंद्र की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Chandauli News: कर्ज से परेशान एक युवक ने खाया जहर, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

चन्दौली न्यूज़। खबर जनपद चंदौली से है,जहां कैलाशपुरी में एक युवक ने विषाक्त पदार्थ खा लिया,जिला अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

आपको बता दें कि बीती देर रात शहाबगंज थाना क्षेत्र के भटरौल गांव निवासी कलामुद्दीन 30 वर्ष मुगलसराय थाना के कैलाशपुरी में रहकर सैलून की दुकान खोलकर किराए के मकान में रह कर परिवार का जीविकोपार्जन करता था।

जानकारी के अनुसार युवक के ऊपर कर्ज था, कर्ज के बोझ से अजीज आकर बीती रात युवक ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। 

आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है, कानूनी प्रक्रिया के तहत पोस्टमार्टम हेतु शव को जिला मोर्चरी भेज दिया गया है।

Share this story