×

चंदौली में मनबढ़ पत्नी ने कढ़ाई में खौलते हुए तेल को पति के ऊपर फेंका, व्यक्ति की हालत गंभीर

चंदौली में मनबढ़ पत्नी ने कढ़ाई में खौलते हुए तेल को पति के ऊपर फेंका, व्यक्ति की हालत गंभीर

खबर जनपद चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र से है,जहां कोतवाली क्षेत्र के बिसौरी गांव में मनबढ़ पत्नी ने पति के ऊपर कढ़ाई में खौलता हुआ तेल पति के ऊपर फेंक दिया, जिससे पति बुरी तरह जल गया है जिसका जिला अस्पताल में जारी है। 

 

 

 चंदौली की नई जिलाधिकारी ईशा दुहन, एक लाठी लेकर खनन माफियाओं से लोहा लेने वाली ईशा दुहन कैसे बने लेडी सिंघम

 

आपको बता दें कि सदर कोतवाली के बिसौरी गांव निवासी मंजीत सिंह 34 वर्ष की शादी लगभग 14 महीने पहले गाजीपुर जिला के सेवराई गांव के पुष्पा सिंह से हुई थी,पीड़ित मंजीत सिंह ने मेरी पत्नी पुष्पा सिंह शादी के बाद से ही मुझे प्रताड़ना देती रहती थी। 

 वही पिता ने भी अपने बहू पुष्पा सिंह पर गंभीर आरोप लगाया कि यह महिला शुरू से ही मनबढ़ है, मेरे पुत्र को हमेशा प्रताड़ना देती रहती थी फिलहाल निरज सिंह बुरी तरह जल चुके हैं जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

 चंदौली की नई जिलाधिकारी ईशा दुहन, एक लाठी लेकर खनन माफियाओं से लोहा लेने वाली ईशा दुहन कैसे बने लेडी सिंघम

वही पीड़ित सहित परिजनों ने घटना को लेकर पुलिस को सूचना दे दिया है।

Share this story