×

UP में इतने दिन तक बंद रहेगी शराब-बीयर की दुकानें, जाने कब खुलेगी...

UP में इतने दिन तक बंद रहेगी शराब-बीयर की दुकानें, जाने कब खुलेगी...
यूपी में समस्त आबकारी दुकानें देशी मदिरा विदेशी मदिरा बीयर मॉडल शॉप बार सात अप्रैल को शाम सात बजे इतने दिनो तक बंद रहेंगी।

UP MLC Election 2022 को ध्यान में रखते हुए मतदान के दिन उन सभी प्रभावी जिलों में शराब के ठेके बंद रहेंगे। जहां पर MLC Chunav के लिए वोट डाले जाएंगे। 

​​​​​​​ यहाँ मिलती हैं दुनिया की सबसे सस्ती शराब, कीमत सुन हो जाएंगे हैरान...


मदिरा प्रेमी ध्यान दें! अब इतने समय तक ही खुली रहेंगी शराब की दुकानें

 

इसके बाद आगामी 12 अप्रैल यानी मतगणना के दिन जनपद में शराब, भांग आदि के समस्त दुकानें बंद रहेंगी।    

 

UP में महंगाई के बीच सस्ती हुई शराब, योगी सरकार ने शराबियों की मौज कर दी    

 

समस्त आबकारी दुकानें (देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर, मॉडल शॉप, बार, भांग एवं एफएल 16/17 की फुटकर बिक्री की दुकानें तथा देशी शराब, विदेशी मदिरा एवं बीयर की थोक दुकानें) सात अप्रैल को शाम सात बजे से नौ अप्रैल को मतदान समाप्त होने तक बंद रहेंगी।

 

शराब के साथ भूलकर भी न करे इन चीज़ों का सेवन, वरना जा सकती हैं जान...

 

डीएम मेरठ के0 बालाजी ने बताया कि विशेष सचिव उ0प्र0 शासन लखनऊ के पत्र के अनुक्रम में संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम 1910 की धारा-59 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए, उ0प्र0 विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 को संपन्न कराने के लिए लोक शांति बनाये रखने।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

 Liquor price: फिर सस्ती हुई शराब, जानिए प्रत्येक बोतल पर कितनी मिलेगी छूट

 

 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान कराये जाने के उद्देश्य से जनपद मेरठ में स्थित समस्त दुकानों, होटलों, रेस्त्रां, क्लबों और शराब बेचने व वितरण करने वाले अन्य स्थानों यथा देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर की दुकानें बंद रहेंगी।

 

रामगोपाल वर्मा की फिल्म Dangerous Khatra की एक्ट्रेसेज ने लेस्बियन रोल में पार की बोल्डनेस की हदें..

 

यूपी एमएलसी चुनाव 2022 के मददेनजर मेरठ में 7 अप्रैल की शाम से 9 अप्रैल यानी मतदान समाप्ति तक शराब के ठेके बंद रहेंगे।

 

Top 5 Bold Series: Bold Scence से भरपूर इन Web Series में टूटी सारी मर्यादाएं, अकेले में देखें... 

 

 

 

Share this story