×

Top 5 Bold Series: Bold Scence से भरपूर इन Web Series में टूटी सारी मर्यादाएं, अकेले में देखें...

web series
Bold Content की वजह से ये दर्शकों के बीच Polpular रही इन Series के बारे में जानते हैं। 

OTT Platforms: आज कल Flim Makers Web Series को Popular बनाने के लिए Content का नहीं बल्कि Bold Scence का सहारा ले रहे हैं। OTT Platforms पर कई ऐसी Web Series मौजूद हैं, जिनकी कहानी में कोई दम नहीं, लेकिन अपने Bold Content की वजह से ये Series दर्शकों के बीच Polpular हो गई है।  इस साल रिलीज हुई Web Series में Bold ससीन्स के साथ-साथ मजेदार कहानी भी है। आइए जानते हैं इन वेब सीरीज के बारे में....  

 

इस Web Series में फेमस ऐक्ट्रेस Sneha Paul ने सरेआम उतारे सारे कपड़े, देखकर लोगों के छूटे पसीने

रंजिश ही सही ( Ranjish Hi Sahi )

ताहिर राज भसीन, अमृता पुरी और अमला पॉल अभिनीत इस वेब सीरीज में ओशो आश्रम पहुंचे विनोद खन्ना से लेकर कबीर बेदी के परवीन बाबी के प्रेम प्रसंग तक सब कुछ इशारों इशारों में बताया गया है। 

 

Download All the Latest Episodes of Ranjish Hi Sahi Web Series 2022

70 के दशक के बॉलीवुड में सेट इस वेब सीरीज में महेश भट्ट की शख्सीयत को दर्शाया गया है।

 

इस Web Series के हर सीन में टूटी मर्यादा, Bold Scenes से भरपूर इस सीरीज कों अकेले ही देखें...

Amala Paul Hot Sex Liplock Song - Ranjish Hi Sahi

 

आप इस वेब सीरीज को वूट सेलेक्ट पर देख सकते हैं।


Amala Paul's debut in Bollywood with 'Ranjish Hi Sahi', '83' fame Tahir  will be seen romancing Raj Bhasin

 

 

रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस (Rudra: The Edge of Darkness)

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अभिनीत 'रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस' साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा सीरीज है।

Rudra: The Edge of Darkness (TV Series 2022– ) - IMDb

डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद इस वेब सीरीज में दर्शकों को थ्रिलर और सस्पेंस का डबल डोज देखने को मिलेगा। 

रुद्र के लिए नया ट्रेलर देखें: द एज ऑफ डार्कनेस, 4 मार्च से जारी है |  HindiSamachaar

यूं तो ये क्राइम ड्रामा सीरीज है लेकिन हॉटस्टार के मुताबिक इस सीरीज में बोल्ड कंटेंट के साथ-साथ गालियां भी सुनाई देती हैं।

Watch: Disney+ Hotstar unveils an exciting new trailer of Ajay Devgn's  'Rudra - The Edge Of Darkness'

ये काली काली आंखें ( Yeh Kaali Kaali Ankhein) 


नेटफ्लिक्स पर मौजूद वेब सीरीज 'ये काली काली आंखें' में लव एंगल के साथ-साथ ड्रामा दिखाया गया है।

Yeh Kaali Kaali Aankhen Episode 2 Explained In Hindi | Yeh Kaali Kaali  Aankhen Explanation | Netflix - YouTube

मेकर्स ने इस रोमांटिक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में एक्शन के साथ-साथ रोमांस का भी तड़का लगाया है।

Yeh Kaali Kaali Ankhein Twitter Review: Here's what netizens think of Tahir  Raj Bhasin, Shweta Tripathi's show | PINKVILLA

उत्तर प्रदेश को अपराध प्रदेश के रूप में स्थापित करने वाली वेब सीरीज की कहानी एक पॉलिटिशियन की बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक लड़के से शादी करने के लिए किसी भी हद को पार करने के लिए तैयार है।

Netflix Turns Romance Deadly In Yeh Kaali Kaali Ankhein, Starring Tahir Raj  Bhasin & Shweta Tripathi

वहीं लड़का उससे बचने के लिए कुछ भी करने के लिए तत्पर है।  



 

हैलो मिनी (Hello Mini )

फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म MX Player की साइकोलॉजिकल थ्रिलर ऑरिजनल वेब सीरीज 'हेलो मिनी' को काफी पसंद किया गया था। 

OTT : Hello Mini 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज

हेल्लो मिनी एमएक्स प्लेयर की एक ओरिजिनल वेब सीरीज हैं। इस वेब सीरीज में अनुजा जोशी, प्रिया बेनर्जी, अर्जुन अनेजा जैसे कलाकार हैं।

Hello Mini Season 2 Trailer and Episode 1#Hellomini #priyabeneerji  #helomini - YouTube

 यूथ ऑडियंस के लिए बनी इस रोमांटिक प्रितर में कहानी कम गालीगलोज और इन्टीमेट सीन्स ज्यादा है।  Bold Scence से भरपूर इस सिरीज़ को लोगो द्वारा खूब पसंद किया गया। 

Anuja Joshi hot scenes from Hello Mini web series. - Actress Buzz

ह्यूमन ( human)

कीर्ति कुल्हारी और शेफाली शाह अभिनीत 'ह्यूमन' मेडिकल ड्रामा वेब सीरीज है। यूं तो ये वेब सीरीज ह्यूमन ट्रायल पर आधारित है लेकिन इसमें अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी और शेफाली शाह के बीच बोल्ड सीन्स भी दिखाए गए हैं।

मैनेजमेंट, कॉर्पोरेट पॉलिटिक्स और नाम कमाने के लिए हर हद को पार करने वाली यह सीरीज दर्शकों के बीच काफी पॉप्युलर है।

Human Review: Shefali Shah Starrer Is A Haunting Yet Fascinating Tale About  The Unexplored Underbelly Of The Medical System » GossipChimp | Trending  K-Drama, TV, Gaming News

यदि आप बोल्ड सीन्स के साथ-साथ अच्छे कंटेंट का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद इस सीरीज को देख सकते हैं । 

Share this story