×

मदिरा प्रेमी ध्यान दें! अब इतने समय तक ही खुली रहेंगी शराब की दुकानें

रामगोपाल वर्मा की फिल्म Dangerous Khatra की एक्ट्रेसेज ने लेस्बियन रोल में पार की बोल्डनेस की हदें..
शराबियों के लिए दुखभरी खबर 

कोण्डागांव। शराब प्रेमियों के लिए यह खबर दुख भरी हो सकती है। अब वे वक्त बे वक्त शराब के ठेकों पर जाकर शराब का लुत्फ नहीं उठा सकेंगे न ही अहातों में बैठ पाएंगे क्योंकि सभी शराब की दुकानों की नयी समय सारणी आ गयी है।

 

शराब के साथ भूलकर भी न करे इन चीज़ों का सेवन, वरना जा सकती हैं जान...

 

सभी शराब दुकानों के समय बदल दिए गए हैं। अब सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक ही शराब दुकान संचालित होंगी।

 

UP में इतने दिन तक बंद रहेगी शराब-बीयर की दुकानें, जाने कब खुलेगी...

 

इस संबंध में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले शराब दुकानों का संचालन सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक होता था।

 Liquor price: फिर सस्ती हुई शराब, जानिए प्रत्येक बोतल पर कितनी मिलेगी छूट

कलेक्टर की ओर से जारी आदेश के मुताबिक छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी आयुक्त के निर्देश पर ये बदलाव किया गया है। अब सभी शराब दुकाने के समय सुबह 10 बजे से बजाय 9 बजे खुलेगी। वहीं रात 10 बजे बंद होने बजाय अब रात 9 बजे बंद होगी।

UP में महंगाई के बीच सस्ती हुई शराब, योगी सरकार ने शराबियों की मौज कर दी    

यह आदेश जिले देशी और विदेशी शराब दुकानों पर लागू होगा।

रामगोपाल वर्मा की फिल्म Dangerous Khatra की एक्ट्रेसेज ने लेस्बियन रोल में पार की बोल्डनेस की हदें..

Share this story

×