×

UP Election 2022 : लखनऊ की 9 सीटों पर वोटिंग हुई शूरू, परिवार समेत राजनाथ सिंह ने भी डाला वोट

rajnath singh

UP Election 2022 : मायावती ने माल एवेन्यू चिल्ड्रन पैलेस में वोट डाला, कानून मंत्री ने वोटिंग से पहले पत्नी के साथ हनुमान मंदिर में की पूजा:- यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज लखनऊ की 9 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने माल एवेन्यू चिल्ड्रन पैलेस बूथ में वोट डाला। उनके साथ सतीश मिश्रा भी मौजूद रहे।अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने विवेक खंड स्थित सेंट जॉन बास्को कॉलेज में वोट डाला।


लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने परिवार के साथ आलमबाग के सिंगार नगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सुबह 7 बजे सबसे पहले मतदान किया।
मायावती ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सभी पार्टियां दावा कर रहीं हैं। जब रिजल्ट आएगा तो बसपा 2007 की तरह पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। वहीं, मुस्लिम वोटर्स के सपा के साथ जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह आप क्षेत्र में जाकर मुसलमानों से पूछ सकते हैं। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में सबसे ज्यादा गुंडागर्दी हुई है। सभी पार्टियां जीत का दावा कर रहीं हैं। लेकिन जब रिजल्ट आएगा तो बसपा 2007 की तरह पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे। स्कॉलर होम स्कूल विपुल खंड गोमती नगर पर मतदान करने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोगों से वोट करने की अपील की। 


 

मतदान से पहले मंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने आवास पर पूजा की। ब्रजेश पाठक ने कहा, "सुबह से मतदाता भाजपा को मतदान करने के लिए तैयार है। घर में पूजा की है और मंदिर भी जाएंगे। सभी से अपील है कि घरों से निकलकर मतदान करें।युवा वोटरों की संख्या साढ़े छह लाख से अधिक है, जो इस बार के चुनाव में बड़ा फैसला करेंगे। इस बार करीब 75 हजार मतदाता बढ़े हैं। इस तरह लखनऊ में मतदाताओं की कुल संख्या 38 लाख 04 हजार 114 हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम ने बताया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद मतदाता सूची तैयार है। चुनाव तक इसमें आंशिक फेरबदल संभव है।

Share this story

×