×

अब पेट्रोल से छूटकारा दिलाएगी यह खास बाइक, सिर्फ 5 हजार रुपए में करें बुकिंग, देखें डीटेल्स

अब पेट्रोल से छूटकारा दिलाएगी यह खास बाइक, सिर्फ 5 हजार रुपए में करें बुकिंग, देखें डीटेल्स

Now this special bike will get discount from petrol, book for only 5 thousand rupees, see details

भारत में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते जा रहे है। ऐसे में इस मौके को देखते हुए बड़ी-बड़ी कंपनियों ने अपनी द्वारा इलेक्ट्रिकल गाड़ियों को लॉन्च किया है। जिससे ईवी खरीदने के कई ऑप्सन ग्राहकों के पास में आ गए है।

 

 

 

e-Shram Card घारकों को मिलेगा 10 हजार रुपया, तुरंत उठा सकते हैं फायदा 

 

 

 

वही ऐसे में पेट्रोल खर्च से आप छूटकारा पान चाहतें तो इस ईवी की मात्र 5 हजार रुपए में बुकिंग करा सकते है। तो चलिए ईवीट्रिक राइज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बारे में डिटेल्स बताते है।

 

 Gold-Silver Rate Today: लगातार छलांग लगा रहा सोना, चांदी हुई स्थिर, जानिए आज का नया भाव!

ईवीट्रिक राइज इलेक्ट्रिक बाइक में मोटर ( Motor in eVtric Rise Electric Bike)

सरकार की आयी नई योजना, इन पांच शहरों में लगेगी झूठ पकड़ने वाली मशीन…

कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक की बहुत शानदार मॉडल है । ईवीट्रिक राइज में 2000 वाट का बीएलडीसी मोटर है, जो 70v/40ah लिथियम-आयन बैटरी के साथ पेयर्ड है।

लांच हुआ 12 हजार रुपये वाला 5G स्मार्टफोन, 55 दिन का मिलेगा बैटरी बैकअप

यह नई बाइक आकर्षक लाल और काले रंगों में उपलब्ध है, जो रोजाना उपयोग के लिए शानदार है।

Nokia का बेस्ट 4G Keypad Phone, मात्र 150 रुपये में लाये घर

ईवीट्रिक राइज इलेक्ट्रिक बैटरी पैक और फीचर्स (eVtric Rise Electric Battery Pack & Feature)

अब Jio के एक ही प्लान में चार लोगों को मिलेगा मज़ा, डेटा-कॉलिंग के साथ Netflix और Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन

 

इसमें लिथियम-आयन बैटरी लगी हुई है, जो 4 घंटे के भीतर फुल चार्ज हो जाती है। बाइक यूजर्स के लिए 10amp माइक्रो चार्जर से बैटरी चार्ज करना सुविधाजनक और सुरक्षित है, जिसमें ऑटो कट की सुविधा है।

मात्र सवा लाख में घर लाएं Maruti Ertiga, 40Km की दमदार माइलेज के साथ

ईवीट्रिक राइज के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसके किनारों पर शार्प कट्स हैं। स्पोर्टी लुक वाली इस बाइक में डे रनिंग लाइट फंक्शन के साथ एलईडी है। इसके रियर विंकर्स लोगों को आकर्षित करते हैं।

8000 से कम दाम में मिल रहे ये Best Smartphones, बैटरी, कैमरा और फीचर्स देख हो जाएंगे हैरान

Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड और रेंज (Top speed and range of Evtric Rise electric bike)

 जिसकी स्पीड की बात करें तो टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा है। और एक बार चार्ज करने पर आसानी से 110 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह लिथियम-आयन बैटरी के साथ आती है जो 4 घंटे के भीतर पूरी तरह चार्ज हो जाती है।

बार-बार चार्ज करने का झंझट खत्म, अपनाएं ये 5 टिप्स, 2 दिन चलेगा फोन

EVTRIC Rise इलेक्ट्रिक की बुकिंग (Booking for EVTRIC Rise Electric)

 

क्या आपको भी ये EVTRIC Rise बाइक खरीदनी है। तो आप इसकी बुकिंग आज से ही कर सकते है। जी हां आज ही से इस बाइक की बुकिंग शुरू की जा रही है और बुकिंग की स्टार्टिंग प्राइज है 5 हजार रुपए।

मतलब आप शुरुआती 5 हजार रुपए के साथ बड़ी आसानी से इस बाइक की बुकिंग कर सकते है।

Share this story