×

मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को ईमेल के जरिये मिला बम से उड़ाने की धमकी बिटकॉइन मे इतने लाख अमेरिकी डॉलर की मांग...

e

Mumbai Airport Terminal 2 Blast Threat: मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को एक ईमेल मिला है जिसमें उसके टर्मिनल दो को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है और ईमेल भेजने वाले ने ऐसा न करने के एवज में बिटकॉइन में दस लाख अमेरिकी डॉलर की मांग की है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को गुरूवार को धमकी भरा ईमेल मिला, जिसके बाद सहार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच शुरू की गई. हवाई अड्डे का संचालन मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) द्वारा किया जाता है.

कब आया मेल?
अधिकारी ने कहा, ‘‘ईमेल गुरूवार को पूर्वाह्न 11 बजकर छह मिनट पर हवाई अड्डे के ‘फीडबैक इनबॉक्स’ में प्राप्त हुआ था. यह एमआईएएल कंपनी के फीडबैक ईमेल पर आया था. संदेश भेजने वाले ने हवाई अड्डे के टर्मिनल दो पर विस्फोट न करने के लिए 48 घंटों के भीतर बिटकॉइन में 10 लाख अमेरिकी डॉलर की मांग की है.’’ ईमेल में लिखा है, ‘‘यह आपके हवाई अड्डे के लिए अंतिम चेतावनी है. अगर निर्दिष्ट पते पर बिटकॉइन में 10 लाख अमेरिकी डॉलर हस्तांतरित नहीं किये गये तो हम 48 घंटों में टर्मिनल दो को बम से उड़ा देंगे. अगले 24 घंटे में एक और चेतावनी संदेश भेजा जाएगा.’’

शिकायत दर्ज
उन्होंने कहा कि ईमेल प्राप्त होने के बाद मुंबई हवाई अड्डे पर एमआईएएल के गुणवत्ता और ग्राहक सेवा विभाग के एक कार्यकारी ने सहार थाने से संपर्क किया और संदेश भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 385 (जबरन वसूली करने के लिए किसी व्यक्ति को चोट पहुंचाने का भय दिखाना) और 505 (1) (बी) (सार्वजनिक रूप से भयभीत करने या सार्वजनिक शांति भंग करने की चेतावनी देने के इरादे से दिया गया बयान) के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें 

Varanasi News: प्रबोधिनी एकादशी पर श्रद्धालुओं ने लगाई कैथी स्थित गंगा गोमती संगम में पुण्य की डुबकी

Varanasi News: असलहों और कारतूस के जखीरे को देखकर पुलिस दंग जमीन विवाद मे हत्या की रंजिश....

Chanduali News: जिलाधिकारी ने दिखाई फसल अवशेष प्रबंधन उपाय प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी

Mau Road Accident: मऊ मे रफ्तार का कहर बेकाबू पिकअप ने मारी साइकिल सवार मजदूर को टक्कर, मजदूर काम पर जा रहा था

Share this story