×

सरसों के तेल की कीमतों में भारी गिरावट, 100 रुपये लीटर के करीब पहुंचा दाम

यहाँ मिलती हैं दुनिया की सबसे सस्ती शराब, कीमत सुन हो जाएंगे हैरान...
The fall in the price of mustard oil.

Mustard oil prices: : विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के कारण दिल्ली के तेल-तिलहन बाजार में सोयाबीन तेल और पामोलिन तेल की कीमतों में सुधार आया जबकि घरेलू मांग कमजोर होने से सरसों तेल के भाव में गिरावट आने से तेल सस्ता हुआ। थोक मार्केट में जहां सरसों का तेल ₹120 प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है। वहीं फाइनल की भाव ₹154 प्रति लीटर चल रहा है ।

 

 

Gas Cylinder Price: गैस सिलेंडर दाम में भारी गिरावट, जानें कितना हुआ सस्ता?

 

 

 

पिछले कुछ दिनों में सरसों का तेल अपने भाव में उच्चतम स्तर से लगभग ₹60 सस्ता हो चुका है। यदि इस समय सरसों का तेल खरीदना चाहते हैं तो आप एक ज्यादा से ज्यादा पीपा में खरीद लें क्योंकि मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार जल्द ही सरसों का तेल में तेजी आ सकती है।

 

पैसे बचाने के लिए ये सस्ता Cooking Oil खरीद रहे हैं लोग...

 

पेट्रोल डीजल के साथ सरसों तेल की आसमान छूती कीमतों को लेकर आम जनता की बजट खर्च पर बुरी तरह से बिगाड़ रहा है। वहीं सब्जी फलों और खाद पदार्थों की कीमतों में हो रही लगातार बढ़ोतरी में आम आदमी की जेब पर डाका डाला रहा है।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

शराब की कीमतों में आई भारी गिरावट, जाने किस रेट में मिल रहा कौन सा ब्रांड

आम आदमी का जिंदगी इस महंगाई में जीना काफी बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है ।इनमें सबसे सरसों का तेल को लेकर बड़ी राहत खबर आई। पेट्रोल डीजल के साथ-साथ सरसों तेल का भी दाम भी आसमान छू रहा है। लेकिन सरसों तेल की कीमत को लेकर राहत भरी खबर निकल कर आ रही है। 

OTT पर इस हफ्ते आ रही हैं क्राइम, रोमांस और थ्रिलर से भरपूर ये फिल्में और वेब सीरीज...

हालांकि देश में ईश्वर सरसों तेल की बंपर पैदावार हुई है, और मार्केट में भी सरसों का तेल है परंतु जाम खोरी चलते हुए दाम के बीच में बहुत ज्यादा बढ़ गया है जो आप सरकार छापेमारी और सख्त चलते ही है कंट्रोल आ चुका है।  क्योंकि लगातार सरसों का तेल में बढ़ोतरी हो रही है जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अब घर पर बना सकेंगे बीयर, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया?

मार्केट में सरसों तेल की सुधार देखने को आया है और गत सप्ताह में तेल ₹15000 प्रति क्विंटल पर बंद हुआ इसी तरह से पकी घानी की कहानी और कच्ची घानी के दाम में 20 से ₹25 सुधार के साथ क्रमश का 7 ग्राम है 2370 से2445, 24: 20 से 2520 से लेकर रुपया प्रतिदिन 15 लीटर रहे हैं। 

अब बंद हो जाएंगी ये सरकारी योजनाएं, अधिकारियों ने PM को दिया अपडेट

दूसरे तेलों को देखा जाए तो विदेशी बाजारों के मजबूती के चलते सोयाबीन के भाव मैं 25 और ₹35 की बढ़ोतरी चल रही है गत समाप्त सोयाबीन 7775 से 7.825 रुपया प्रति क्विंटल पर चल रहे थे इस समाप्त भी यहां ट्रेंड बना हुआ है।

यहाँ मिलती हैं दुनिया की सबसे सस्ती शराब, कीमत सुन हो जाएंगे हैरान...

Share this story