Anganwadi Bharti 2022: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के पद पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन!

Anganwadi Recruitment 2022: एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ शहरी अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र सेठीनगर बी वार्ड क्रमांक 22, आंगनबाड़ी केन्द्र मुर्गीफार्म बी वार्ड क्रमांक बी वार्ड क्रमांक 28, आंगनबाड़ी केन्द्र कैदीमुड़ा वार्ड क्रमांक 30, आंगनबाड़ी केन्द्र फटहामुड़ा बी वार्ड क्रमांक 32, आंगनबाड़ी केन्द्र डीपापारा बी वार्ड क्रमांक 34 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी केन्द्र मुर्गीफार्म बी वार्ड क्रमांक 28,
आंगनबाड़ी केन्द्र तुर्कापारा बी वार्ड क्रमांक 11, आंगनबाड़ी केन्द्र बाबूपारा वार्ड क्रमांक 11, आंगनबाड़ी केन्द्र कयाघाट बी वार्ड क्रमांक 29 तथा आंगनबाड़ी केन्द्र हीरापुर वार्ड क्रमांक 40 में आंगनबाड़ी सहायिका के पद रिक्त होने से उक्त पद पूर्ति हेतु 19 सितम्बर से 3 अक्टूबर 2022 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। नियुक्ति से संबंधित विस्तृत निर्देश व नियम शर्तो का परियोजना कार्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते है।
एकीकृत बाल विकास परियोजना मुंगेली 01 अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र बरेला 02, बिरगहनी 02, प्रतापपुर, नवागांव घु. 02, ढबहा 01, खेढ़ा 01, महाराणा वार्ड 02, एण्ड्रूज वार्ड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी केन्द्र दाउकापा 01, धनगांव गो. 01, दशरंगपुर, रोहराखुर्द 01, देवरी, खुर्सी, मदनपुर, जमहा व सरदार पटेल वार्ड में आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती की जाएगी।
इस हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच, परीक्षण उपरांत अनंतिम योग्यता सूची कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुंगेली एवं कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना मुंगेली 01 के सूचना पटल में चस्पा कर दिया गया है।
अनंतिम योग्यता सूची के संबंध में 25 सितंबर तक दावा आपत्ति आंमत्रित किए गए हैं। दावा आपत्ति कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना मुंगेली 01 में कार्यालयीन समय पर प्रस्तुत कर सकते है।
10वीं पास युवाओं के लिए निकली 7692 पदों पर निकली बंपर भर्ती, देखें नोटिफिकेशन
Bihar Civil Court Recruitment 2022: सरकारी जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार की जिला अदालतों में निचली श्रेणी के कई पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इसके लिए बिहार सिविल कोर्ट ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार जिला अदालतों में क्लर्क, स्टेनोग्राफर, रीडर और चपसारी के 7,692 पदों पर भर्ती होगी। वहीं नोटिफिकेशन के बाद इन पदों के लिए अप्लाई तय तारीख पर शुरू हो जाएगी ।
आपको बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए कार्यालय संयोजक, केंद्रीकृत चयन और नियुक्ति समिति सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पटना की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार बिहार सिविल कोर्ट की वेबसाइट districts.ecourts.gov.in/patna पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं । ये भर्ती प्रक्रिया 20 सितंबर 2022 से शुरू होने जा रही है ।
आयु सीमा
बिहार सिविल कोर्ट रिक्ति 2022 के लिए आयु सीमा 18 से 37 वर्ष है। वहीं एप्लीकेशन फीस जनरल, OBC और EWS के लिए 500 रुपये, जबकि SC, ST और PWD के लिए 250 रुपये रखी गई है ।
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए बिहार सिविल कोर्ट की वेबसाइट districts.courts.gov.in/patna पर जाएं । इसके बाद Home Page पर Recruitments टैब को ओपन करें ।अब पोर्टल पर जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें। इसके बाद ऑनलाइन माध्यम से फीस भुगतान करें। अब फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट कर लें।
यहाँ चेक करें नोटिफ़िकेशन -
https://districts.ecourts.gov.in/india/bihar/patna/notification