×

आंगनबाड़ी में इन पदों पर बंपर भर्ती, हर महीने मिलेगी इतनी सैलरी, जल्द करें आवेदन!

Bumper recruitment on these posts in Anganwadi, you will get so much salary every month, apply soon!

What is the last date of up Anganwadi?

Is there any vacancy in Anganwadi in UP?

What is salary of up Anganwadi supervisor?

बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं के लिए अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नौकरी बांटने के लिए कमर कस ली है। सरकार जल्द ही प्रदेश में 52000 पदों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती करने जा रही है।

 

 

दरअसल प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के एक लाख 89 हजार 836 पद सृजित हैं, जिनमें से 60 साल की उम्र पूरी होने पर सेवानिवृत्ति, देहांत और अन्य कारणों से 52 हजार पद रिक्त चल रहे हैं।

बाल विकास पुष्टाहार विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि मंत्रालय को रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा है। पदों के रिक्त होने की वजह से आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन भी बाधित हो रहा है। प्रस्ताव पर सरकार की मुहर लगने के बाद भर्ती की प्रक्रिया की जाएगी।

 

यूपी आंगनबाड़ी वर्कर भर्ती के लिए योग्यता

UP Anganwadi Bharti 2022 आमतौर पर आंगनबाड़ी वर्कर भर्ती के लिए योग्यता हाई स्कूल यानि दसवीं होती है, लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्तियों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट यानि बारहवीं उत्तीर्ण किए जाने पर विचार किया जा रहा है।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

साथ ही, उम्मीदवारों की आयु निर्धारित कट-ऑफ डेट पर 21 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को उस स्थान का निवासी होना चाहिए जहां के लिए आवेदन कर रहे हैं।

हालांकि, यूपी आंगनबाड़ी वर्कर योग्यता की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को विभाग द्वारा जारी की जाने वाली यूपी आंगनवाड़ी नोटिफिकेशन 2022 का इंतजार करना होगा।

 

 

यूपी आंगनबाड़ी वर्कर के लिए पारिश्रमिक

 

यूपी सरकार द्वारा साझा की गई जानकारी मुताबिक निर्धारित प्रक्रिया से चयनित उम्मीदवारों के नियुक्ति के बाद 4000 रुपये का मासिक पारिश्रमिक राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा।

साथ ही, केंद्र सरकार की तरफ से 1500 रुपये मासिक की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, आंगनबाड़ी वर्कर को 400 रुपये मोबाइल रिचार्स की सहायता राशि हर माह दी जाएगी।

Free Ration Update: मुफ्त में नही मिलेगा राशन, अब राशन लेने के लिए देने होंगे इतने रुपये

अगर आप भी सरकार की तरफ से मिलने वाले मुफ्त राशन का लाभ उठाते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरुरी है। राशन कार्ड लाभार्थियों को इस खबर से बड़ा झटका लग सकता है। नए अपडेट के तहत अब राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न की कीमत चुकानी होगी।

दरअसल, यूपी सरकार की तरफ से जारी ताजा जारी न‍िर्देश के मुताब‍िक राशनकार्ड धारकों को स‍ितंबर से मिलने वाले नि:शुल्क राशन का वितरण बंद हो जाएगा, लेक‍िन प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत सितंबर तक फ्री चावल मिलता रहेगा।

कोरोना काल में शुरू हुई थी मुफ्त राशन योजना

गौरतलब है कि कोरोना साल में (साल 2020 में) केंद्र सरकार की तरफ से राशन कार्ड धारकों के लिए प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत नियमित राशन के अतिरिक्त प्रति यूनिट 5 किग्रा गेहूं-चावल का फ्री राशन वितरण शुरू किया गया था।

इसके बाद उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने भी नियमित वितरण होने वाले राशन को फ्री कर दिया था।

सिर्फ इस महीने ही मिलेगा मुफ्त राशन

बता दें केंद्र सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के तहत म‍िलने वाला मुफ्त राशन स‍ितंबर तक जारी रहेगा। हालांकि बीते दिनों कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि केंद्र सरकार इस योजना को 2024 में आने वाले लोकसभा चुनाव तक जारी रखा जाएगा। फिलहाल इस मुद्दे में अभी कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

इसके साथ ही आपको बताते चलें कि साल 2020 में योगी सरकार ने फ्री राशन वितरण के निर्देश दिए थे। इसके अनुसार जुलाई के राशन कार्ड धारकों को नियमित राशन वितरण के एवज में पैसे का भुगतान करना होगा।

बताया गया कि इसके तहत गेहूं के लिए दो रुपये क‍िलो और चावल के लिए तीन रुपये प्रति किग्रा की दर से भुगतान करना होगा, लेक‍िन फ‍िलहाल राशन वितरण का शेड्यूल दो महीने की देरी से चल रहा है। ऐसे में फ्री राशन जून से बढ़कर अगस्‍त तक म‍िल रहा है।

 चुकाने होंगे इतने रुपये

योगी सरकार सितंबर से फ्री राशन देना बंद करने वाली है। ऐसे में ऐसे में राशन कार्ड धारकों को सितंबर से राशन की एवज में पैसा देना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार आपूर्त‍ि विभाग की तरफ से खाद्यान्न उठाने के लिए कोटेदारों से धनराशि भी जमा करा ली गई है।

इसमें खास बात ये है कि फ‍िलहाल प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना (PMGKAY) के तहत मिल रहा प्रति यूनिट 5 किग्रा चावल का वितरण जारी रहेगा। बता दें प‍िछले द‍िनों केंद्र सरकार ने अपनी इस योजना को तीन महीने बढ़ाकर स‍ितंबर तक फ्री राशन व‍ितरण करने की बात कही थी।

इसके अनुसार अक्‍टूबर से इस योजना का फायदा राशन कार्ड धारकों को नहीं म‍िलेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जून महीने के राशन के साथ नमक, साबुत चना व रिफाइंड सोयाबीन तेल मुफ्त में बांटा गया था, लेकिन यह अभी तक व‍ितर‍ित नहीं किया गया है।

बदलाव के तहत राशन का वितरण 25 अगस्त से 31 अगस्त के बीच किया गया हैं। आपको बता दें यूपी सरकार की तरफ से नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत आने वाले राशनकार्ड धारकों के लिए यह योजना शुरू की गई थी।

15 करोड़ लोग होंगे प्रभावित

बता दें यूपी में राशन कार्डधारकों की संख्या 3.59 करोड़ है। इसमें गृहस्थ राशन कार्ड धारक 3.18 करोड़ और अंत्योदय कार्ड धारक 40.92 लाख हैं। दोनों तरह के राशनकार्ड पर कुल आश्रित 14.94 करोड़ हैं। सरकार की तरफ से इस योजना को बंद करने पर 15 करोड़ लोगों पर असर पड़ेगा।

अब नहीं लगाना होगा सरकारी दफ्तरों का चक्कर, घर बैठे ही बन जायेगा Votar, DL, Adhar और Pan कार्ड

डिजिटल इंडिया के दौर में लोगों के जरूरी दस्तावेजों के मुख्य काम अब घर बैठे ही हो जाते हैं। राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे जरूरी दस्तावेजों के लिए अब लोगों को बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होती है। 

क्योंकि इनके अधिकतर कामों को ऑनलाइन भी किया जा सकता है।

ये दस्तावेज सिर्फ किसी इंसान की पहचान के लिए ही नहीं बल्कि सरकारी सुविधाओं और प्राइवेट फायदों के लिए भी काम आते हैं। अगर आपने अभी तक इनमें से कोई डॉक्यूमेंट नहीं बनवाया है तो आप नीचे दिए गए तरीकों के सहारे इन्हें ऑनलाइन मदद लेकर बनवाया जा सकता है।

आधार कार्ड ऑनलाइन बनवाने का तरीका

 Aadhar Card Online Apply : ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे बनाए » PMO योजना

 https://appointments।uidai।gov।in/easearch।aspx?AspxAutoDetectCookieSupport=1  ऊपर दी गई वेबसाइट पर जाएं और अपने आसपास के क्षेत्रों में आधार एनरोलमेंट सेंटर का पता लगाया जा सकता है।

 आधार सेंटर के लिए अपॉइंटमेंट को ऑनलाइन बुक कराएं। इस अपॉइंटमेंट को आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://aadharcarduid।com/aadhaar-card-apply-online पर बुक कराया जा सकता है। इसके अलावा आधार सेंटर, बिना अपॉइंटमेंट के भी जाया जा सकता है।

 अपने साथ वोटर आईडी कार्ड, एड्रेस प्रूफ और बर्थ सर्टिफिकेट जैसे अहम दस्तावेजों को साथ रखें।  एनरोलमेंट सेंटर जाने के बाद एनरोलमेंट फॉर्म में अपने डिटेल्स को डालें।

सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ फॉर्म को सबमिट कर दें। एक बार डॉक्यूमेंट्स के सबमिट होने के बाद यूजर का बायोमेट्रिक डाटा स्कैन किया जाता है जिसमें फिंगरप्रिंट्स और आईरिस आइडेंटिफिकेशन शामिल हैं।

इसके बाद यूजर को रसीद मिलती है जिसमें 14 डिजिट का एनरोलमेंट नंबर होता है। इसके जरिए आधार कार्ड का स्टेटस पता किया जाता है। वेरिफिकेशन के बाद आधार कार्ड को यूजर के दिए गए एड्रेस पर पोस्ट कर दिया जाता है। आधार कार्ड को हासिल करने में तीन महीने तक का समय लग सकता है।

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कैसे अप्लाई करें

Driving License: Create a driving license in just 10 steps from home, no  need to go out – News18 हिंदी

अगर यूजर की उम्र 18 साल से अधिक है और वो लाइसेंस के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इस प्रक्रिया को घर बैठे ही किया जा सकता है। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के लिए https://parivahan।gov।in/sarathiservice/newLLDet।do पर जाएं और फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिंट कराएं।

अब आपको अप्लाई ऑनलाइन डीएल के ऑप्शन पर क्लिक करना है और इसके बाद फॉर्म में अपनी जानकारियां भरनी है। इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेजों को सबमिट करना होगा। इसके बाद यूजर को ड्राइविंग टेस्ट के लिए स्लॉट मिल जाता है।

एक बार टेस्ट पास करने के बाद यूजर को 2 या 3 हफ्ते में ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाता है।

वोटर कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें

Election Commission Of India: 17 साल में ही इश्यू हो जाएगा Voter ID Card,  साल में 4 बार कर सकेंगे अप्लाई- जानिए डीटेल

इलेक्शन के दौरान ज्यादातर लोग जिनको वोटर आईडी नहीं मिला होता है वो सरकारी दफ्तर के चक्कर काटते हैं, जिससे वोटर आईडी कार्ड बन जाए और चुनाव के दौरान वो भी वोटिंग कर सकें।

वोटर आईडी कार्ड बनवाना वैसे तो बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं होता है लेकिन फिर भी अगर आपको उसके बारे में जानकारी नहीं है तो कुछ समय इंतजार करना पड़ सकता है।  हालांकि आप अगर चाहते हैं कि वोटर आईडी कार्ड बन कर सीधा आपके घर पर पहुंच जाए तो आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं। 

जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं। अगर आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है तो आज हम इसका प्रोसेस बताने जा रहे हैं जो आपके बड़े काम आ सकता है। 

किसी भी यूजर को https://electoralsearch।in/ नाम की वेबसाइट पर जाकर ये पता लगाना चाहिए कि वे वोट करने के लिए रजिस्टर्ड हैं या नहीं। अगर यूजर का नाम इस लिस्ट में आता है तो यूजर वोट डाल सकता है। अन्यथा यूजर को वोट करने के लिए रजिस्टर करना होता है। रजिस्ट्रेशन के लिए यूजर इस वेबसाइट पर जा सकते हैं- https://www।nvsp।in/।

सबसे पहले आपको चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।  अब होमपेज पर National Voters Services Portal पर क्लिक करें।  इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन सेक्शन में Registration of New Voter पर क्लिक करें। 

यहां Form-6 डाउनलोड कर जानकारियां इसमें भरें फिर Submit पर क्लिक करें। अब आपकी ई-मेल आईडी पर एक लिंक प्राप्त होगा। इस लिंक के जरिए आप Voter ID Card Application Status आसानी से ट्रैक कर सकेंगे। 

अब हफ्ते भर में आपका वोटर आईडी आपके घर भेज दिया जाएगा। 

पैन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें

PAN card बनाना है बेहद आसान, ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई | Zee Business Hindi

सरकार ने NSDL की इनकम टैक्स पैन सर्विसेज़ यूनिट के ज़रिए आवेदकों को पैन के लिए आवेदन करने का प्रावधान किया है। पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन (PAN Card Online Apply) करने के लिए इस आसान तरीके का पालन करें। 

अगर यूजर एक नए पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो उन्हें फॉर्म 49ए या 49एए भरना होगा। ये इस बात पर भी निर्भर करेगा कि यूजर भारतीय है या किसी दूसरे देश का नागरिक है।


 एनएसडीएल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पैन एप्लीकेशन सेक्शन में जाएं। इसके बाद अपना एप्लीकेशन टाइप चुनें। इसमें फॉर्म 49 ए भारतीय नागरिकों के लिए, 49एए नॉन इंडियन नागरिकों के लिए या फिर चेंज इन पैन कार्ड रिप्रिंट ऑप्शन को चुना जा सकता है।


यूजर को अपनी कैटेगरी चुननी होगी। इसके बाद यूजर को अपनी पर्सनल जानकारियां मसलन नाम और डेट ऑफ बर्थ को चुनना होगा। अगले पेज पर एक स्लिप और टोकन नंबर यूजर को मिलेगा। इस पेज पर आकर कंटीन्यू विद पैन एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करना होगा।


 इसके बाद यूजर को और भी अधिक पर्सनल इंफॉर्मेशन डिटेल्स को डालना होगा। इसके बाद यूजर को फैसला लेना है कि वो इस फॉर्म को ऑनलाइन या ऑफलाइन भरें।


सभी पर्सनल जानकारियां को री-चेक करने के बाद प्रोसिड के ऑप्शन पर क्लिक करें जिसके बाद पेमेंट ऑप्शन दिखने लगेगा। इसके बाद डिमांड ड्राफ्ट या ऑनलाइन पेमेंट के ऑप्शन को बिल डेस्क के सहारे चुनें।


अगर यूजर डिमांड ड्राफ्ट चुनते हैं तो उन्हें एप्लीकेशन प्रोसेस से पहले ही एक डिमांड ड्राफ्ट को बनाना होगा क्योंकि डिमांड ड्राफ्ट नंबर, डेट ऑफ इशू, अमाउंट और बैंक का नाम दिया जाना चाहिए जहां से भी डीडी को जनरेट किया गया है। अगर यूजर बिल डेस्क ऑप्शन को चुनते हैं तो वे नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के सहारे पेमेंट को चुन सकते हैं।


 इसके बाद 'आई एग्री टू टर्म्स ऑफ सर्विस' पर क्लिक करें और पेमेंट के लिए प्रोसीड करें। पैन एप्लीकेशन की फीस इस बात पर निर्भर करती है कि यूजर डॉक्यूमेंट्स, एनएसडीएल को अलग से भेज रहे हैं या उन्हें ऑनलाइन अपलोड कर रहे हैं।


अगर यूजर अपने क्रेडिट, डेबिट या नेटबैंकिंग के सहारे पेमेंट करते हैं तो उन्हें एक पेमेंट स्लिप मिलेगा और एक एक्नॉलेजमेंट रसीद मिलेगी। इस रसीद को प्रिंट कराना होगा।


एक्नॉलेजमेंट रिसीप्ट के साथ दो हाल फिलहाल में खींची गई तस्वीरों को भी अटैच करना होगा।  एक बार पेमेंट कंफर्म होने के बाद यूजर को एनएसडीएल को सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स, पोस्ट या कुरियर के सहारे भेजने होंगे। इसके चलते घर बैठे ही पैन कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।

Share this story