×

Today Gold Price: भारत में दुबई के भाव से मिल रहा सोना, जल्द करें ख़रीदारी, जाने क्या हैं रेट?

gold

Today Gold Price: There has been a huge drop in gold prices, buy soon, what are the rates?

 वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमत में उतार-चढ़ाव लगातार बना हुआ है। भारतीय बाजार में एक बार फिर से सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई है।  जिसका असर हालांकि बिहार में देखने को मिला है।  

 

 

मात्र 26 रुपये में करें विदेश यात्रा, इस एयरलाइंस का अविश्वसनीय ऑफर

 

 

बिहार में सोने के भाव में गिरावट हुई है।  पटना में 10 ग्रााम 22 कैरेट गोल्ड के रेट में 440 रुपए की गिरावट हुई है।  आज 10 ग्रााम 22 कैरेट गोल्ड का रेट 46,530 है।  वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 50,760 है। 

सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, प्रदेश में बिक रहा 84 रुपये प्रति लीटर

आमतौर पर 24 कैरेट के सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से जेवर नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं।  इसलिए जेवर या आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का ही प्रयोग किया जाता है। 

राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर, बदल गए है ये नियम, जान लें वरना होगी परेशानी

 

किस कैरेट का सोना कितना होता है शुद्ध


24 कैरेट का सोना  99.9 फीसदी
23 कैरेट का सोना  95.8 फीसदी


22 कैरेट का सोना  91.6 फीसदी
21 कैरेट का सोना  87.5 फीसदी


18 कैरेट का सोना  75 फीसदी
17 कैरेट का सोना  70.8 फीसदी


14 कैरेट का सोना  58.5 फीसदी
9 कैरेट का सोना  37.5 फीसदी

ग्राहक खरीददारी के समय रखें इन बातों का ध्यान


ग्राहक सोना बहुत ध्यान से खरीदें। इस दौरान सोने की गुणवत्ता का ध्यान बहुत जरूरी है। कस्टमर हॉलमार्क का निशान देखकर ही सोने की खरीदारी करें। सभी कैरेट का हॉलमार्क नंबर अलग होता है।

Navodaya Teacher Vacancy 2022: नवोदय विद्यालय में हो रही शिक्षकों की बंपर भर्ती,जल्द करें आवेदन!

हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है।  हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है। 

Share this story

×