×

ख़ुशखबरी! केवल 10 रुपये में मिलेगी बिजली, जानिए कैसे उठाए योजना का लाभ, क्या है पात्रता और कैसे करें आवेदन...

ख़ुशखबरी! केवल 10 रुपये में मिलेगी बिजली, जानिए कैसे उठाए लाभ, क्या है पात्रता और कैसे करें आवेदन...
up today news in hindi: उत्तर प्रदेश में बिजली कनेक्शन लेना अब आसान हो गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली यूपी सरकार घर-घर बिजली पहुंचाने के लिए स्कीम चला रही है। जिसके तहत 10 रुपये शुल्क देकर झटपट बिजली कनेक्शन योजना का लाभ उठाया जा सकता है।  

 

 

 

रिपोर्ट के मुताबिक इस योजना के माध्यम से अब तक 23 लाख से अधिक घरों को बिजली से रोशन किया जा चुका है। बता दें कि बीपीएल कार्ड धारकों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए सिर्फ 10 रुपये का शुल्क अदा करना पड़ेगा वहीं एपीएल परिवारों के लिए 100 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। बीपीएल परिवारों को एक किलोवाट तक के कनेक्शन में छूट भी दी गई है।

 

 

Also Read - वाराणसी में बदमाशों को मुठभेड़ में ढेर करने वाले दो जवानों की पदोन्नति, इस थाने का मिला चार्ज

 

 

झटपट बिजली योजना की खास बात ये है कि इसके लिए बिजली विभाग और जेई के यहां चक्कर लहाने की जरूरत नहीं है। यूपी विद्युत विभाग पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा इस पोर्टल पर कई अन्य सुविधाएं भी दी हुई हैं जैसे आपके बिजली बिल में हुई गड़बड़ी भी यहां दुरुस्त कराई जा सकती है। 

पात्रता

झटपट बिजली योजना का लाभ केवल उन्ही परिवारों को मिलेगा जिनके पास अभी तक किसी प्रकार का कोई बिजली कनेक्शन नहीं था। यदि बिजली विभाग में पहले से कोई देनदार है तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। एक परिवार को केवल एक ही कनेक्शन मिलेगा। 

इस योजना का लाभ केवल उसे ही मिलेगा जो यूपी का स्थायी निवासी हो। इस योजना का लाभ एपीएल और बीपीएल परिवारों को मिलेगा। 

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

आवश्यक दस्तावेज

आवेदनकर्ता का आधार कार्ड

पैन कार्ड

निवास प्रमाण पत्र

पासपोर्ट साइज फोटो

बीपीएल या एपीएल राशन कार्ड

मोबाइल नंबर

कैसे करें आवेदन

झटपट बिजली कनेक्शन योजना के लिए सबसे  पहले यूपी पॉवर कारपोरेशन विभागी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.upenergy.in पर जाना होगा। 

यहां कस्टमर कार्नर के कनेक्शन सर्विस वाले सेक्शन में जाकर अप्लाई फॉर न्यू इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 

यहां लॉगिन और रजिस्ट्रेशन का पेज खुलकर आ जाएगा।

 

न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।

यहां एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें आवेदनकर्ता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर और ई मेल आईडी भरना होगा।

 

सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जैसे ही आप ओटीपी भरकर वेरीफाई करेंगे वैसे ही आपके नंबर और ईमेल पर एक यूजर आईडी और पासवर्ड आ जाएगा।



 

लॉइन पासवर्ड और इमेल आईडी दर्ज कर पेज को लॉइन कर लें।

यहां एक एप्लीकेशन फॉर्म होगा इसे सावधानी पूर्वक भरने के बाद सबमिट कर दें। 

 

फॉर्म भरने के बाद आपको दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

 

फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको स्क्रीन पर फीस पेमेंट का ऑप्शन आ जाएगा। 

किसी भी मोड से आप फीस सबमिट कर सकते हैं. 

इसके बाद रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा और 10 दिनों के भीतर आवेदनकर्ता के घर बिजली कनेक्शन और मीटर लगा दिया जाएगा।

UP में बंद होंगे ऐसे मदरसे, सर्वे रिपोर्ट पर भड़के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक क्या बोले?

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मदरसा सर्वे रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि गैर कानूनी कार्यों में लिप्त मदरसों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  इन मदरसों को सरकार बंद करा देगी। इसके इतर उन्होंने कहा कि डेंगू पूरी तरीके से काबू में है। मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है।  

मोरबी ब्रिज हादसा- 'बिना टेंडर आमंत्रित किए रेनोवेशन का ठेका कैसे दे दिया?' गुजरात हाईकोर्ट

मदरसों की सर्वे रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा ने कानून का राज स्थापित किया है, विपक्षियों को यह रास नहीं आ रहा। इस कारण अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। जो भी मदरसे गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त हैं, उन्हें बंद करा दिया जाएगा। 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि डेंगू को लेकर भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। डेंगू पूरी तरह से कंट्रोल में है। केसों में भी लगातार कमी आ रही है। हर जिले में डेंगू मरीजों के लिए एक अलग अस्पताल नामित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जेल के अंदर से ही दुर्दांत अपराधियों की कोर्ट में वर्चुअल पेशी कराई जाएगी। इससे सरकारी व्यय और पुलिस पर भार भी कम होगा।

मदिरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी! सिर्फ 52 रुपए में मिल रही शराब की कैन और रम की बोतल , थैला भर-भर के ले जा रहे लोग

विश्व की जनसंख्या 1974 में 4 अरब ही थी, जो अब 8 अरब के पार हो गई है। 1950 में तो विश्व की जनसंख्या महज ढाई अरब ही थी। 2086 ऐसा साल होगा, जब इस विश्व में 10.6 अरब के पार इंसानों की जनसंख्या हो जाएगी। 

G-20 Summit: प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिले PM नरेंद्र मोदी,क्या हुई बात?

World population: विश्व की जनसंख्या आज बढ़कर 8 अरब हो गई है। आज मानव सभ्यता इतना बड़ा परिवार हो गया है कि आने वाली सालों में खाद्यान्न समेत तमाम जरूरतों की किल्लत भी देखने को मिल सकती है।

जबकि, एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इसी सदी में एक दौर ऐसा भी आएगा, जब जनसंख्या की ग्रोथ स्थिर हो जाएगी और फिर गिरावट भी देखने को मिलेगी। लेकिन बीते 48 सालों में जनसंख्या में जो इजाफा हुआ है, वह चौंकाने वाला है।

मदिरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी! सिर्फ 52 रुपए में मिल रही शराब की कैन और रम की बोतल , थैला भर-भर के ले जा रहे लोग

विश्व की जनसंख्या 1974 में 4 अरब ही थी, जो अब 8 अरब के पार हो गई है। 1950 में तो विश्व की जनसंख्या महज ढाई अरब ही थी। यही नहीं 2086 ऐसा साल होगा, जब इस विश्व में 10.6 अरब के पार इंसानों की जनसंख्या हो जाएगी। आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो सबसे ज्यादा जनसंख्या अब भी 142 करोड़ के साथ चीन की है और दूसरे नंबर पर भारत है, जिसकी जनसंख्या 141 करोड़ है। कहा जा रहा है कि जिस गति से भारत की जनसंख्या बढ़ रही है, उसके मुताबिक 2023 में वह चीन को भी इस मामले में पीछे छोड़ देगा।

हालांकि 2050 के आसपास से जनसंख्या की ग्रोथ स्थिर होगी और फिर कमी भी देखने को मिलेगी। यही वजह है कि भारत, चीन समेत विश्व के कई देशों में आने वाले दशकों में युवा जनसंख्या घटने की आशंका जताई जा रही है, जिसका वर्कफोर्स पर विपरीत असर देखने को मिल सकता है। 

विश्व के कई देशों में थमी जनसंख्या की रफ्तार

दरअसल विश्व के कई देशों में पहले से ही जनसंख्या की ग्रोथ रेट रिप्लेसमेंट लेवल यानी 2.1 से भी कम हो गई है। कहा जा रहा है कि पूरी विश्व की जनसंख्या की ग्रोथ रेट ही 2055 तक 2.1 यानी रिप्लेसमेंट लेवल तक रह जाएगी।

संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक जनसंख्या में सबसे अधिक इजाफा 2012 से 2014 के दौरान हुआ है। इस दौरान 14 करोड़ से ज्यादा बच्चों का जन्म हुआ था। कहा जा रहा है कि कुछ उतार-चढ़ाव के साथ ही 2043 से जनसंख्या बढ़ने की दर में गिरावट देखी जा सकती है।

अफगानिस्तान- तालिबान ने देशभर में लागू किया इस्लामिक कानून

अब तक जनसंख्या में तेजी से इजाफा हुआ है, लेकिन अब अगले एक अरब लोगों के जनसंख्या में जुड़ने में 12 सालों का वक्त लगेगा। 

चीन और भारत नहीं, अब इन देशों में तेजी से बढ़ेगी जनसंख्या

जनसंख्या से जुड़े मामलों की समझ रखने वालों का कहना है कि मृत्यु दर में कमी की वजह से भी जनसंख्या में इजाफा हो रहा है। बीते करीब 70 सालों में विश्व की जनसंख्या बढ़ाने में चीन और भारत का अहम योगदान रहा है। इन दोनों देशों की जनसंख्या ही मिला लें तो यह करीब 2.80 अरब हो जाती है।

लेकिन आने वाले वक्त में भारत और चीन की ग्रोथ में कमी देखने को मिलेगी। कहा जा रहा है कि 21वीं सदी के आखिरी दशकों में भारत और चीन की बजाय अफ्रीकी देशों में जनसंख्या तेजी से बढ़ेगी। इन देशों में तंजानिया, नाइजीरिया और कॉन्गो शामिल होंगे। 

जनसंख्या बढ़ने की दर पर नजर दौड़ाएं तो विश्व में मनुष्यों की संख्या 1950 में ढाई अरब थी, जो अगले 10 सालों में बढ़कर 3 अरब हो गई। इसके बाद 1974 में 4 अरब हो गई। फिर अगले 13 सालों में यानी 1987 में यह आंकड़ा 5 अरब हो गया।

मोरबी ब्रिज हादसा- 'बिना टेंडर आमंत्रित किए रेनोवेशन का ठेका कैसे दे दिया?' गुजरात हाईकोर्ट

हालांकि अगला एक अरब यानी 6 करोड़ आंकड़ा होने में 12 साल ही लगे। फिर 2011 में दुनिया की जनसंख्या 7 अरब हो गई और अब आंकड़ा 11 सालों में 8 अरब के पार पहुंच गया है।

कहा जा रहा है कि आने वाले दशकों में जनसंख्या की ग्रोथ में थोड़ी स्थिरता आएगी और 2086 तक हमारी जनसंख्या 10.4 अरब तक पहुंच जाएगी।

Share this story