×

शिल्पी राज का एक और वीडियो वायरल Youtube पर अपलोड होते ही लाखों लोगों ने देखा

शिल्पी राज का एक और वीडियो वायरल  Youtube पर अपलोड होते ही लाखों लोगों ने देखा

Millions of people watched as soon as another video of Shilpi Raj was uploaded on Viral Youtube

सोशल मीडिया पर शिल्पी राज का एक वीेडियो फिर से वायरल होने लगा है। वायरल वीडियो में शिल्पी राज उदास नजर आ रहीं हैं। इस वीडियो में शिल्पी राज मेकअप करवाते हुए नजर आ रहीं हैं,

शिल्पा शेट्टी ने बयां किया दर्द, बंद कमरे में पूरी रात ये हाल करते थे अक्षय कुमार...

साथ ही कुछ गाने भी गुनगुना रही है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही शिल्पी का आपत्तिजनक वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसमें शिल्पी दो लड़कों के साथ संदिग्ध हालत में नजर आईं थी। हालांकि शिल्पी ने इस वीडियो का खंडन किया था।

निरहुआ के इस वीडियो के आगे भूल जाएंगे शिल्पी राज का MMS, इंटरनेट पर मचा रहा बवाल

वहीं दूसरी ओर भोजपुरी सिनेमा की मशहूर सिंगर शिल्पी राज और अंकूश राजा का नया सावन भोजपुरी सॉन्ग 2022 “मेकअप मार के देवघर जाना जरूरी नहीं है” रिलीज हो गया है।

Urfi Javed के हाथ लगे रेजर के ब्लेड, बदन पर चिपका कर खुद को यूं तड़पाने लगी एक्ट्रेस, देखें विडियो...

“मेकअप मार के देवघर जाना जरूरी नहीं है” सॉन्ग को वेब म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर मंगलवार को रिलीज किया गया है। यह गाना रिलीज होने के साथ इंटरनेट पर धमाल मचाने लगा है।

Mirzapur 3: 'मिर्जापुर 3' में गुड्डू भैया जाएंगे जेल, सभी किरदारों को मिला योगी सरकार का निर्देश

“मेकअप मार के देवघर जाना जरूरी नहीं है” की लिरिक्स को चंदन यदूवंशी ने लिखा है। जबकि संगीत छोटू रावत ने दिया है। सुशांत सिंह और कुमार चंदन के निर्देशन में बना है।

2500 महिलाओं संग संबंध बना चुका है यह मशहूर खिलाड़ी, रोज रात को चाहिए दो पार्टनर

यूं तो शिल्पी राज का हर गाना अलग होता है, लेकिन बोल बम का यह गाना अब तक का सबसे अलग और नया है। शिल्पी राज और अंकुश राजा के सावन स्‍पेशल भोजपुरी गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। यह गाना यूट्यूब पर रिलीज होने के साथ ही तहलका मचाने लगता है।

नशे में धुत बॉलीवुड अभिनेत्री ने दोस्त के साथ किया सेक्स, पहली ही बार में हो गयी प्रेग्नेंट और फिर...

आलिया से भी खूबसूरत है उनकी हमशक्ल, चेहरा देख पहचान पाना मुश्किल!

Share this story

×