×

जब शाहिद कपूर और मीरा राजपूत कार में बना रहे थे संबंध, पूरी कार हिलने लगी थी फिर...

shahid

Shahid Kapoor and Mira Rajput: Bollywood Actor शाहिद कपूर अपने proffesional करियर के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के कारण भी हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। इस अभिनेता ने साल 2015 खुद से 13 साल छोटी मीरा राजपूत से शादी की हैं।

 

 

 उनकी पत्नी फिल्म जगत से तो दूर हैं हालाँकि खूबसूरती में वह इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को मात देती हैं। 

 

 

Shahid Kapoor and Mira Rajput's Love Story: From how the couple met to  their blissful marriage

बता दें कि शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह समय-समय पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। मीरा की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है।

और उनके फैंस उनकी फोटो और तस्वीरों पर जमकर लाइक और कमेंट करते हैं। हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान मीरा राजपूत ने शाहिद कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

 

 

तीसरी बार शादी करने जा रहे है पवन सिंह! जानिए कौन है वो एक्ट्रेस?

 

मीरा ने एक शो में कई चौकाने वाले खुलासे किए। मीरा ने अपनी और शाहिद के फिजिकल रिलेशन के बारे में एक बड़ा खुलासा किया। वैसे तो मीरा और शाहिद बेहद ही क्यूट कपल हैं और वह अपनी रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। लेकिन एक इंटरव्यू में मीरा ने बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा किया है।

बता दें कि मीरा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह शाहिद कपूर के साथ एक कार में फिजिकल रिलेशन बनाई थीं। उन्होंने कार में ही सेक्स किया था, जिसके बाद कार पूरी तरह से हिल रही थी।

मीरा के इस बात से वहां मौजूद लोग पूरी तरह से हिल गए। हालांकि शाहिद ने भी इस बात का खुलासा किया था कि कभी-कभी वह दोनों न्यूड ही सोते हैं।

Shahid Kapoor breaks his silence on Mira Rajput's pregnancy announcement -  IBTimes India

खेसारी लाल का इस एक्ट्रेस के साथ वीडियो वायरल, फैन्स देख हो रहे पानी-पानी, किसी के सामने न देखें वीडियो

Shahid Kapoor and Mira Rajput have a romantic and 'rosy' wedding  anniversary celebration! : Bollywood News - Bollywood Hungama

बता दें कि मीरा राजपूत और शाहिद कपूर के शादी को 7 साल बीत चुके हैं। और इन दोनों के दो प्यारे बच्चे भी हैं।

Shahid Kapoor's wish for Mira Rajput on her birthday is all about love:  'You are the centre of my world' | Celebrities News – India TV

दो बच्चों की मां होने के बाद भी मीरा कपूर बेहद गॉर्जियस दिखती हैं।

Mira Kapoor की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in Hindi  - Zee News Hindi

वह अक्सर अपने बच्चों के साथ इंस्टा पर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं।

Share this story

×