×

'Ashram 3'में बोल्ड सीन देने वाली ऐक्ट्रेस Anurita Jha के पापा ने कहा था- हां.. हां बेटा, बिंदास करो

aasarm

डायरेक्टर प्रकाश झा (Aashram 3) की वेब सीरीज 'आश्रम' (Aashram) के दोनों सीजन को फैंस का बहुत प्यार मिला, जिसके बाद वो बॉबी देओल (Bobby Deol) संग तीसरे पार्ट को लेकर ऑडियंस को एंटरटेन करने आ रहे हैं। 'आश्रम 3' (Aashram 3) MX प्येलर पर 3 जून को स्ट्रीम हो चूकी हैं। 

 

 Aashram 3 के बाद Aashram 4 का Teaser हुआ रिलीज़, गिरफ्तार होने जा रहे बाबा निराला,आश्रम में होंगी इनकी एंट्री

सीरीज में ईशा गुप्ता, बॉबी देओल समेत कई सितारे नजर आएंगे। आश्रम 3 में बॉबी देओल निराला बाबा के रोल में नजर आ रहे हैं। इसे प्रकाश झा ने निर्देशित किया है। सीरीज के पहले दो सीजन काफी पसंद किए गए हैं। 

 

 

 

 

 

 

आश्रम 3 में एक्ट्रेस अनुरिता झा अपने ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज से फैंस को हैरान करने वाली हैं।   शो में नजर आने वाली ऐक्ट्रेस अनुरिता झा (Anurita Jha) ने इंटिमेट सीन को लेकर खुलासा किया है।

Urfi Javed ने पार की हदें, जुट के बोरे से बनी ड्रेस पहनकर दिखाया बदन, Video हुआ वायरल

 

 अनुरिता झा

 

 

उन्होंने बताया कि शो में बोल्ड सीन (Anurita Jha on intimate scene in Show) करने से पहले उन्होंने अपने पापा को फोन करके बताया था। 

 

जिस पर उनका रिएक्शन काफी बिंदास था। ऐक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया है कि इंटिमेट सीन करने के दौरान सेट पर कैसा माहौल था और कैसे प्रकाश झा ने उन्हें सबकुछ समझाया था। 

'आश्रम 3' में इंटिमेट सीन करने को लेकर अनुरिता झा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया की, 'मैंने अपनी फैमिली को पहले ही बता दिया था। इसलिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं। ये मेरे लिए इसपहली बार है, जब इंटिमेट सीन किया है। मैंने अपने करियर में अब तक ऐसा नहीं किया है।

इसे करने से पहले मैंने अपने पापा को फोन किया और उनसे कहा, 'डैड, ये ऐसा होगा, क्या मुझे करना चाहिए?' इस पर वो बोले, 'हां हां करो, बिंदास करो।' इसलिए मैं ओके थी।'

 अनुरिता झा

उन्होंने ये भी बताया कि प्रकाश झा की वजह से शूटिंग करना बहुत कंफर्टेबल रहा। वो आप पर भरोसा करते हैं और माहौल को बहुत सुरक्षित बनाते हैं।


 

Share this story

×