Comedian Kapil Sharma: अस्पताल में भर्ती हुए कपिल शर्मा सिर में लगी गंभीर चोट, ‘पत्नी’ को पहचानने से किया इनकार, बोले- ये....!
Comedian Kapil Sharma hospitalized Kapil Sharma, serious head injury!, refused to recognize the 'wife', said - this....!
कपिल शर्मा अपने द कपिल शो में शानदार कॉमेडी से सभी का दिल जीत लेते हैं। सबको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं। उनकी कॉमेडी पर सभी हंसने को मजबूर हो जाते हैं।
स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा का कॉमेडी और सेंस ऑफ ह्यूमर में उनका कोई जोड़ नहीं है। तभी तो फैंस को उनके कॉमेडी शो का बेसब्री से इंतजार था। अब ये इंतजार खत्म होने वाला है। बस कुछ दिन और फिर कपिल शर्मा शो की टीवी पर धमाकेदार वापसी हो रही है।
वेब सीरीज की मशहूर एक्ट्रेस का MMS हुआ वायरल, कभी Tik Tok पर बिखेरती थी जलवे
द कपिल शर्मा शो की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है। आपका फेवरेट शो 10 सितंबर से हर शनिवार और रविवार को रात 9.30 बजे टेलीकास्ट होगा। प्रोमो में कपिल शर्मा अस्पताल के बेड पर लेटे हुए हैं।
उनके सिर पर पट्टी बंधी है। ऐसा लगता है मानो वो बेहोश थे और उनके होश में आने का इंतजार किया जा रहा था। कपिल शर्मा की पूरी गैंग अस्पताल में उनके इर्द गिर्द खड़ी है और कपिल को होश में आते देख एक्साइटेड है।
पर असली मजा तो इसके बाद आता है। कपिल अपनी आंखें खोलते हैं और सभी को पहचानने की कोशिश करते हैं।
भारत की इन जगहों पर फ्री में रह सकते हैं आप, मुफ्त में खाने के साथ मिलती हैं कई सुविधाएं
प्रोमो को लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं
सोशल मीडिया पर तो इस प्रोमो को काफी पसंद किया जा रहा है। कॉमेडी शो की टीवी पर वापसी से फैंस ही नहीं सेलेब्स की भी खुशी का ठिकाना नहीं है।
कपिल के शो में अब कृष्णा अभिषेक नहीं दिखेंगे। उनके जाने से फैंस अपसेट तो जरूर होंगे, मगर अगर कोई गया है तो नए कलाकार भी शो से जुड़े हैं। द कपिल शर्मा शो में टीवी की बबली एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े की एंट्री हो गई है।
< script async src = 'https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js' >Google Pay Earn Money : गूगल ने शुरू किया दमदार ऑफर, मिलेगा ₹50 हजार तक का सीधा लाभ
इस बार सृष्टि कपिल की लव इंटरेस्ट बनी हैं। इसकी मजेदार झलक प्रोमो से भी देखने को मिली है।
अनाउंसमेंट के साथ एक मजेदार प्रोमो भी शेयर
कॉमेडी शो की रिलीज डेट अनाउंसमेंट के साथ एक मजेदार प्रोमो भी शेयर किया गया है। इसे देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी। बल्कि आप तो शो के ऑनएयर होने के लिए बेताब हो उठेंगे। तो क्या है इस प्रोमो में खास, जानते हैं।
वो चंदू (चंदन प्रभाकर), ससुरे (इश्तियाक खान), गुड़िया (कीकू शारदा) को पहचान लेते हैं। मगर अपनी पत्नी (सुमोना चक्रवर्ती) को पहचानने के इनकार करते हैं।
बोलते हैं- ये बहनजी कौन है? तब सभी उन्हें बताते हैं कि ये उनकी पत्नी है। तभी कहानी में कपिल की डार्लिंग गजल (सृष्टि रोड़े) की एंट्री होती है। वो बेड से उठकर गजल के पास दौड़े चले जाते हैं। उसे हग करते हैं। तभी अर्चना पूरन सिंह (शो की परमानेंट गेस्ट) आकर कपिल की क्लास लगाती हैं।
वेब सीरीज की मशहूर एक्ट्रेस का MMS हुआ वायरल, कभी Tik Tok पर बिखेरती थी जलवे
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एडल्ट कंटेंट हमेशा सुर्खियों में रहता है। फिर बात हो ऑल्ट बालाजी एप की या उल्लू ऐप की, दोनों जगह आपको एडल्ट कंटेट वाली वेब सीरीज देखने को मिल ही जाते हैं।
इन दोनों एप्स के अलावा भी कई ऐसे ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं जहां इस तरह का एरोटिक फिल्में या सीरीज देखने को मिल सकती हैं।
इन सीरीज में काम करने वाली एक्ट्रेसेस भर भर कर बोल्ड सीन्स देती हैं। लगभग हर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। इन्हीं में से एक हैं।
Ullu App एप की सीरीज में नजर आने वाली एक्ट्रेस अंकिता दवे, जो आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसी कारण उनकी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है।
अंकिता ने टिकटॉक से ही करियर की शुरुआत की थी। टिकटॉक पर अंकिता दवे के वीडियोज खूब वायरल होते थे। टिकटॉक पर भी उनके लाखों फैंस थे। अंकिता दावे साल 2017 में एक एमएमएस वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आईं थी। तब अंकिता दवे अचानक से उस वक्त सुर्खियों में आ गई थीं।
इस एमएमएस को देखकर कहा गया था की वीडियो में मौजूद लड़की अंकिता दवे हैं और उनके साथ मौजूद लड़का कोई और नहीं बल्कि उनका सौतेला भाई है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद अंकिता रातों रात सोशल मीडिया पर छा गईं। एक्ट्रेस एक मॉडल और एक्ट्रेस होने के साथ साथ ब्लॉगर भी हैं। साथ ही मॉडलिंग की दुनिया में भी काफी एक्टिव हैं।
अंकिता उल्लू एप्प पर की वेब सीरीज श्रृंगारदान में अपनी एक्टिंग से काफी चर्चा में रहीं। ये सीरीज जबरदस्त जादू और रहस्य से भरी हुई है। इसे आप उल्लू एप पर देख सकते हैं।
आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। इसी के चलते हाल ही में कच्चा बादाम फेमस अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) का एक एमएमएस लीक होने की खबर सोशल मीडिया पर हवा की तरह फैली हुई थी।