×

Money Laundering Case: जैकलीन फर्नांडीज की अंतरिम जमानत बढ़ी, कोर्ट ने दी 15 नवंबर तक राहत

Money Laundering Case: जैकलीन फर्नांडीज की अंतरिम जमानत बढ़ी, कोर्ट ने दी 15 नवंबर तक राहत

ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के Money Laundering मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें पिछले महीने ही अंतरिम जमानत दी थी। अब आगामी 15 नवंबर को इस जमानत याचिका पर कोर्ट का फैसला आएगा।

 

 

सुकेश चंद्रशेखर Money Laundering मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडीज की अंतरिम जमानत को 15 नवंबर तक बढ़ा दिया है। आपको बता दें कि आज जैकलीन की जेल या बेल पर फैसला आने वाला था, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है।

कोर्ट ने कहा है कि अब आगामी 15 नवंबर (मंगलवार) को शाम चार बजे इस पर फैसला सुनाया जाएगा। आज सुनवाई के लिए जैकलीन दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची थीं।

महेंद्र सिंह धोनी के पक्ष में बड़ा फैसला दायर याचिका पर IPS के खिलाफ हाईकोर्ट में पेश होने का नोटिस जारी

ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के Money Laundering मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें पिछले महीने ही अंतरिम जमानत दी थी। अब आगामी 15 नवंबर को इस जमानत याचिका पर कोर्ट का फैसला आएगा।

15 नवंबर को होगी सुनवाई

क्रूज पर 800 लोगों को कोरोना होने से मचा हड़कंप, आधे रास्ते में कंपनी को उठाना पड़ा ये कदम


जानकारी के अनुसार याचिका में कहा गया है कि अदालत द्वारा उन्हें दी गई अनुमति की शर्तों के अनुसार उन्होंने विदेश यात्रा की सभी शर्तों का पालन किया है।

इसमें सुकेश को लेकर ये भी कहा गया है कि एक्ट्रेस जनवरी साल 2021 में पहली बार सुकेश चंद्रशेखर से मिली थीं और फिर 'परिस्थितियों का शिकार' हुईं।

National Lok Adalat : आज लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत , हाई कोर्ट में प्रशानिक जस्टिस व जिला कोर्ट में डीजे करेंगे शुभारंभ, जानिए क्या होती हैं लोक अदालत?

Money Laundering मामले में ये बात सभी जानते हैं कि जैकलीन फर्नींडीज का नाम ठग सुकेश चंद्रशेखर से किस तरह से जुड़ा था। एक्ट्रेस की जिंदगी में उसी समय से बवाल मचा हुआ है और उन्हें समय-समय पर कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ते हैं।

गलती के बावजूद जैकलीन ने दिया साथ


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जैकलीन फर्नांडीज और कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के बीच अच्छे संबंध थे। जैकलीन कॉनमैन सुकेश से इतनी ज्यादा खुश थीं कि उसके अपराधों के उजागर होने के बाद भी वह लगातार उसके संपर्क में थीं।

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- राम सेतु पर केंद्र पीछे क्यों हट रहा है?

यहां तक की जैकलीन सुकेश से शादी तक करना चाहती थीं। विशेष पुलिस आयुक्त, EOW, रविंदर यादव ने एएनआई से बात करते हुए कहा था- जैकलीन फर्नांडीज के लिए अभी और अधिक परेशानी है

क्योंकि उन्होंने सुकेश के आपराधिक इतिहास को जानने के बाद भी उसके साथ संबंध नहीं तोड़े। हालांकि नोरा फतेही को जब सुकेश की सच्चाई पता चली थी तो उन्होंने तुरंत खुद को उससे अलग कर लिया था।

Share this story