×

Today Gold Price: सोने की कीमत में उछाल, जानिए क्या हैं आज का ताजा रेट?

Today Gold Price: The rise in the price of gold, know what is today's latest rate?

Today Gold Price: The rise in the price of gold, know what is today's latest rate?


Today Gold Price 30 july 2022: वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमत में उतार-चढ़ाव लगातार बना हुआ है। भारतीय बाजार में एक बार फिर से सोने के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 

पटना में 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड के रेट में 100 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं आज 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड का रेट 47,230 रुपये है।  वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड के रेट में कल 160 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 

 जिसके चलते आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 51,570 रुपये है। 

आमतौर पर 24 कैरेट के सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से जेवर नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं। 

 इसलिए जेवर या आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का ही प्रयोग किया जाता है। 

Hair Fall Control Oils: इन सारे तेलों के इस्तेमाल से रुक जाएगा बालों का झड़ना, नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत

 

किस कैरेट का सोना कितना होता है शुद्ध


24 कैरेट का सोना  99.9 फीसदी
23 कैरेट का सोना  95.8 फीसदी 


22 कैरेट का सोना  91.6 फीसदी
18 कैरेट का सोना  75 फीसदी


17 कैरेट का सोना  70.8 फीसदी
14 कैरेट का सोना  58.5 फीसदी

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">


9 कैरेट का सोना  37.5 फीसदी

Jio One Year Recharge Plan: Jio ने लॉन्च किया सबसे सस्ता प्लान, इस रिचार्ज के बाद 1 साल तक छुट्टी

सोना ख़रीदते समय इन बातों का रखें ध्यान


ग्राहक सोना बहुत ध्यान से खरीदें।  इस दौरान सोने की गुणवत्ता का ध्यान बहुत जरूरी है। कस्टमर हॉलमार्क का निशान देखकर ही सोने की खरीदारी करें। सभी कैरेट का हॉलमार्क नंबर अलग होता है।

रणवीर सिंह के बाद अब इस एक्ट्रेस ने उतारे पूरे कपड़े, पोर्नोग्राफी का भी लग चुका है आरोप

हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।  

Share this story