×

सावन के पहले दिन खुला बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर, शिवभक्तों की दिखी भीड़

सावन के पहले दिन खुला बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर, शिवभक्तों की दिखी भीड़

वाराणसी | सावन माह के पहले दिन बीएचयू परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर भी 25 जुलाई से श्रद्धालुओं के दर्शन-पूजन के लिए खोल दिया गया। मंदिर के मानित व्यवस्थापक की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि मंदिर 25 जुलाई से आम दर्शनार्थियों के लिए झांकी दर्शन के लिए कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए खोला जाएगा।

सामान्य दिनों में भी मंदिर सुबह 7 से 10 बजे और दोपहर बाद 3 से 6 बजे तक, सावन के सभी सोमवार को सुबह 4 बजे से रात 9 बजे तक झांकी दर्शन के लिए खुलेगा। इस दौरान मंदिर में टीका लगाना, माला पहनाना, फूल देना, जल, प्रसाद देना प्रतिबंधित रहेगा। वहीं लंबे समय बाद बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर खुलने के बाद लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। हालांकि मंदिर अपने तय समय शाम छह बजे बंद कर दिया गया। वहीं छह बजे के बाद दर्शन करने पहुंचे लोगों ने बाहर से ही बाबा का आशीर्वाद लिया और सोमवार को दर्शन करने की आने की बात कही।

Share this story