×

यूपी में बच्चे को लेकर पानी टंकी पर चढ़ी महिला,घंटो किया हाई वोल्टेज ड्रामा

वाराणसी में बच्चे को लेकर पानी टंकी पर चढ़ी महिला,घंटो काटा हाई वोल्टेज ड्रामा

उत्तर प्रदेश। युपी के भदोही जिले के कसिदहां गांव में जिला पुलिस एवं प्रशासन उस वक्त सकते में आ गया, जब एक महिला अपने मासूम बच्चे के साथ पानी की ऊंची टंकी पर चढ़ गई। घटना को लेकर करीब ढाई घंटे तक हंगामे की स्थिति रही। ज्ञानपुर ब्लॉक के कसिदहां गांव में गुरुवार सुबह जमीनी मामले के मामले को लेकर एक महिला अपने मासूम बच्चे के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गई। मामला कुछ ऐसा था कि महिला के परिवार के ही कुछ लोग उसके आवास निर्माण में बाधा डाल रहे है और इसी कारण से महिला ने  खुदकुशी की चेतावनी दी। इस दौरान उसे बचाने के लिए जब कुछ लोग ऊपर पहुंचने लगे तो वह कूदने की धमकी देने लगी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। करीब 70 फीट ऊंची टंकी पर वह चढ़ी जिसके बाद से गांव में हड़कंप की स्थिति रही। मौके पर जुटे ग्रामीण और परिवार के लोग उसे उतरने के लिए काफी मान-मनौवल करते रहे, लेकिन नहीं मानी।


जानकारी के अनुसार जब मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां पर लगभग ढाई घंटे की मशक्कत करने के दौरान भी महिला टंकी से नीचे नहीं उतरी। टंकी पर चढ़ी महिला काफी समझाने और आश्वासन देने के बाद करीब साढ़े दस बजे पानी की टंकी से नीचे उतरने को राजी हुई। पुलिस की मानें तो वह चाहती है कि जिस स्थान पर वह निर्माण करवा रही है उसे कोई रोकटोक न करे। अब उसकी बात सुनकर  पुलिस ने उसे आश्वासन दिया कि उसके समस्याओं का निदान किआ जाएगा                     ।

Share this story