×

चंदौली में हत्यारों की गिरफ्तारी नही होने पर चन्दौली जिले को बंद करने की चेतावनी

चंदौली में हत्यारों की गिरफ्तारी नही होने पर चन्दौली जिले को बंद करने की चेतावनी

चन्दौली के सिकटिया में जातीय हिंसा के दौरान दलित युवक की हत्या के बाद जिले की राजनीति गरमा गई है। खासकर दलित जाति की राजीनीति से जुड़ी पार्टिया मुद्दे को लेकर मुखर दिख रही है। सोमवार को भीम आर्मी के लोगों ने चन्दौली के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करके हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। चेताया कि अगर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई तो कार्यकर्ता पूरे जनपद को बंद करके सड़क पर उतरेंगे और उग्र आंदोलन होगा।

आंदोलन का नेतृत्व खुद भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण करेंगे। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा कि हत्यारो की जल्द गिरफ्तारी हो, उन्हें ऐसी सजा दी जाय कि दुबारा इस प्रकार की वारदात को अंजाम देने की सोच रखने वालों की रूह कांप जाय। कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की डिमांड की।

Share this story