×

पास्को एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

पास्को एक्ट का वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

 गोरखपुर:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के दिशा निर्देश में अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में व अपर पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी खजनी के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक खजनी के नेतृत्व में मैं उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह मय हमराही कर्मचारी गण का0 पिन्टू यादव के देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित अपराधी/वारंटी  में मामूर था कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि आप के मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त उपेन्द्र निषाद  पुत्र स्व0 महेन्द्र निषाद निवासी ग्राम पिपरा गंगा थाना  खजनी जनपद गोरखपुर खजनी मोड तिराहे पर खड़ा है कही जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा है । यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है ।

मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास कर मै उ0नि0 मय हमराह के मुखबिर को साथ लेकर मौके से प्रस्थान कर खजनी तिराहे पहुंचा कि  तिराहे से कुछ दूर पहले रूकते हुए मुखबिर खास  ने दूर से तिराहे पर सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति की तरफ इशारा करके  बताया कि वही उपेन्द्र निषाद है तथा मुखबिर खास मौके से हट बढ़ गया । उ0नि0 मय हमराह के उक्त खड़े ब्यक्ति के पास पहुचकर  हमराही के मदद से पकड़ लिया गया  । पूछताछ में अपना नाम उपेन्द्र निषाद  पुत्र स्व0 महेन्द्र निषाद निवासी ग्राम पिपरा गंगा थाना खजनी जनपद गोरखपुर  उम्र करीब 21 वर्ष बताया । जो थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 193/2018 धारा 363/366/376/506/120बी IPC 5/6पाक्सो एक्ट में वांछित है । कारण गिरफ्तारी बताते हुए उपेन्द्र निषाद उपरोक्त को हिरासत पुलिस में लिया गया । 

Share this story