×

गोरखपुर में दहेज हत्या के आरोप में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

गोरखपुर में दहेज हत्या के आरोप में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा जनपद के अपराध एवं अपराधियो ,वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज गोरखपुर के निकट पर्यवेक्षण व हुकुम तहरीरी के अनुक्रम में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में मु0अ0सं0 328/2021 धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु उ0नि0 श्री कृष्णानन्द कुशवाहा , का0 राजाराम वर्मा, म0का0 अमृता चौबे द्वारा घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त एक अदद सफेद जरीकैन करीब 5 लीटर की जिसमें करीब 100 ग्राम तरल पदार्थ है जिसे सूँघने व सुंघाने पर कैरोसीन तेल की बू आ रही है जिसे व मौके पर जले हुए कपड़ो व एक हैण्ड बैग अधजला आदि जले वस्त्रो को एक जूट का बोरा में रखकर फर्द लिखकर सील सर्व मुहर कर नमूना मोहर तैयार किया गया । मै उ0नि0 मय हमराहियान द्वारा गांव में अभियुक्तगणो के बारे में पतारसी सुरागरसी करते हुए अमटौरा मोड़ पहुंच कर आपस में सलाह मशवरा कर रहे थे कि मुखबिर खास ने सूचना दिया कि साहब आप जिसकी तलाश कर रहे है उसमें से अमित कुमार व उसकी मां चादनी देवी उपरोक्त जैतपुर तिराहे पर खड़े है जो कही भागने की फिराक में है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते है. 

 इस सूचना पर विश्वास कर मुखबिर को साथ लेकर व हमराहीगणो को मकसद से अवगत कराते हुए जैतपुर पहुंचा तो वहां पर मौजूद एक युवक जिसके दाहिने हाथ में पट्टी बंधी है तथा उसके बगल में एक महिला खड़ी है जिसकी ओर इशारा करके भलाई बुराई का हवाला देते हुए मुखबिर खास हट बढ़ गया कि हम पुलिसबल तुरन्त एकबारगी उन दोनो व्यक्तियो के पास पहुंच कर उनका नाम पता पूछा गया तो पहले तो हकबका गये कुछ देर बाद एक ने अपना नाम अमित कुमार पुत्र सुभाषचन्द्र निवासी बेलवाडाड़ी थाना गीडा जनपद गोरखपुर व दूसरे ने अपना नाम चांदनी देवी पत्नी सुभाषचन्द्र निवासिनी बेलवाडाड़ी थाना गीडा जनपद गोरखपुर बताया जो मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्त है अभियुक्तगण उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 12.30 बजे नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया व आवश्यक कार्यवाही कर मा. न्यायालय। भेजा गया

Share this story