×

वाराणसी में मिशन शक्ति 5.0 के तहत नन्हीं बच्चियों ने संभाला एसीपी साइबर क्राइम का पदभार

वाराणसी में मिशन शक्ति 5.0 के तहत नन्हीं बच्चियों ने संभाला एसीपी साइबर क्राइम का पदभार

वाराणसी। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत शनिवार को वाराणसी में एक अनूठा और प्रेरणादायी दृश्य देखने को मिला, जब दो नन्हीं बच्चियाँ रोशनी और रानी ने एक दिन के लिए एसीपी साइबर क्राइम का पदभार संभाला।

कार्यक्रम के दौरान बच्चियों का कार्यालय में औपचारिक स्वागत किया गया और सभी पुलिसकर्मियों ने उन्हें सैल्यूट कर सम्मानित किया। रोशनी और रानी ने साइबर क्राइम कार्यालय के विभिन्न डेस्कों का निरीक्षण किया और जाना कि किस प्रकार साइबर अपराधों की जांच, तकनीकी विश्लेषण और कार्रवाई की जाती है।

Varanasi News, Mission Shakti 5.0, ACP Cyber Crime, Girls Leadership Program, Female Empowerment, Cyber Security Awareness, Children Inspire, Roshnai Rani, Police Line Varanasi, One Day ACP, Inspiring Initiative, Women Power, Cyber Crime Office Visit, Leadership Experience for Kids, Social Awareness Program, Varanasi Police Event, Junior Girls Achievement, Safety Awareness, Role Model Girls, Community Engagement

एसीपी साइबर क्राइम विदुष सक्सेना ने बच्चियों का मार्गदर्शन किया और बताया कि इस पहल का उद्देश्य बच्चियों को नेतृत्व, जिम्मेदारी और कार्यप्रणाली का अनुभव कराना है। दोनों नन्हीं बच्चियों ने पूरे उत्साह और गंभीरता के साथ पदभार संभाला।

यह पहल न केवल जागरूकता बढ़ाने का माध्यम है बल्कि आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करने वाला कदम भी है। कार्यक्रम महिला शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण और साइबर सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए आयोजित किया गया।

Share this story