स्वर्गीय केदार पहलवान की पूर्ण स्मृति में रजनहिया बनियापुर वाराणसी में कुश्ती दंगल का आयोजन संपन्न

वाराणसी। दिनांक 10 फरवरी 2025 को स्व.केदार पहलवान की पूण्य स्मृति में रजनहियाँ बनियापुर वाराणसी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया।
लालजी यादव ने उर्फ़ झगड़ू भैया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि स्वर्गीय केदार पहलवान की स्मृति में यह विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया जा रहा है क्योंकि केदार पहलवान बहुत नामी ग्रामी अच्छे पहलवान थे। आज के इस दंगल में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय ख्याति के पहलवान भाग ले रहे हैं राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रेफरी व कोच भी यहां पर आ रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि आज के इस दंगल में हरियाणा दिल्ली महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश पुलिस आर्मी ऑल इंडिया रेलवे और मध्य प्रदेश के भी पहलवान इसमें भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवधनी पहलवान नत्थू पहलवान दया राम यादव मास्टर साहब सुभाष पहलवान की देख रेख में अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली के आशीष हुड्डा और किशन पहलवान वाराणसी के बीच एक लाख रूपए इनाम की कुश्ती बराबरी पर रही यशवंत गिरी वाराणसी और शाकीर नूर के बीच इक्यावन हजार प्रवीण पहलवान वाराणसी और संदीप मिर्जापुर के बीच इक्यावन हजार रुपए की कुश्ती सौरभ वाराणसी और मुन्ना पहलवान गाजीपुर केसरी कु बीच कुश्ती हुई। इसी तरह की लगभग सैकड़ों जोड़ी कुश्तियाँ हुईं।
लगभग सभी मुकाबले बराबरी पर रहे। दंगल में अंतरराष्ट्रीय पहलवान मनोहर पहलवान हिन्द केसरी लालजी पहलवान उत्तर प्रदेश केसरी रहे कुल्लू पहलवान रामू पहलवान अमिताभ आनंद पहलवान शोभ नाथ यादव राष्ट्रीय ख्याति के पहलवान साथ साथ अन्य क्षेत्रीय गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। दंगल के मुख्य के रुप में चन्दौली संसदीय क्षेत्र के सांसद वीरेंद्र सिंह के प्रतिनिधि के रुप बब्लू सिंह भी उपस्थित रहे। दंगल का संचालन लालजी यादव झगड़ू भइया रामसेवक यादव मास्टर साहब क्षमा पहलवान ने किया।