शिव प्रसाद गुप्त मंडली जिला चिकित्सालय कबीर चौरा मे विश्व फार्मासिस्ट दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया
वाराणसी। श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडली जिला चिकित्सालय वाराणसी के सभागार में "विश्व फार्मासिस्ट दिवस" मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मुकेश कुमार अस्सिटेंट, ड्रग कंट्रोलर, एवं विशिष्ट अतिथि जुनाब अली ड्रग इंस्पेक्टर, विवेक सिंह ड्रग इंस्पेक्टर, अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र सिंह, एवं संचालन डॉ. जे.के. सिंह ने किया, अतिथियों को डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन एवं फार्मासिस्ट फेडरेशन की ओर से स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर का स्वागत किया गया। सेवानिवृत हो रहे फार्मासिस्टों को काशी गौरव प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।
समस्त विधाओं के फार्मासिस्टों को संबोधित करते हुए मुकेश कुमार ने कहा कि दवाओ को बनाने से लेकर के और दवाओ को आसानी से मरीजों तक सुलभ कराने का कार्य फार्मासिस्ट ही करता है।
वहीं डॉ. शैलेंद्र सिंह ने कहा कि जब कोरोना जैसी महामारी देश में हावी हुई थी तब हम फार्मासिस्टों का अहम रोल था। भारत ने स्वदेशी कोरोना वैक्सीन निर्माण कर अन्य देशों को बेचा जिससे अपने ही देश ही नहीं अन्य देशों में भी अधिक से अधिक लोगों की जान बचाई जा सकी।
इस मौके पर डा.अनिल राय, डा. आर.के. सिंह, डा.जे एस उपाध्याय, अरुण कुमार, जितेंद्र पटेल, राजू बाबू , अभिजय श्रीवास्तव, जयप्रकाश बेनबंसी, अनिल कुमार सिंह सहित समस्त विधाओं के फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।
रिपोर्टर विवेक कुमार यादव