×

World Pharmacist Day 2024: अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले वाराणसी में धूमधाम से मनाया गया फार्मासिस्ट डे

World Pharmacist Day 2024: अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले वाराणसी में धूमधाम से मनाया गया फार्मासिस्ट डे

वाराणसी। विश्व फार्मासिस्ट दिवस 25 सितंबर के अवसर पर वाराणसी मंडल के चंदौली और वाराणसी फार्मासिस्ट समूह ने एक साथ मिलकर बाबतपुर काशी गंगेज रिसोर्ट मे अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले वाराणसी के औषधि निरीक्षक द्वय अधिकारी शिमान जुनैब अली एवं  विवेक सिंह के गरिमामय उपस्थिति मे मनाया गया। 

जिसमे अपने अधिकारों के लड़ाई हेतु संगठित होने पर जोर दिया गया साथ ही साथ जहां दवा वहां फार्मासिस्ट के मांगो को बुलंद आवाज के साथ मांग की गयी। वरिष्ठ फार्मासिस्ट संपूर्णा नंद पाण्डेय ने बताया की सभी दवा की शॉप पे फार्मासिस्ट होना अनिवार्य है,जिले में बहुत ऐसे मेडिकल शॉप जिसपे कक्षा पांच पास विद्यार्थी मिल जाते है और टैबलेट का रंग देखकर दवा देते है।ये काम ग्रामिड स्तर पे अधिक होता है।


मंडल अध्यक्ष के रूप स्वतंत्र कुमार मिश्र कुकुरमुत्ते के तरह कालेजों के विरोध मे आवाज उठाया गया जहाँ बिना मानको के कालेजों के संचालन पर रोक की मांग की गयी।
फार्मेसी संवर्ग के दलाल नेताओं से दुरी की बात जिलाध्यक्ष रोहित त्रिपाठी ने कही उन्होंने एकजुटता पर बल दिया। 


चन्दौली जिलाध्यक्ष शिवम राय ने दवा के निर्माण से दवा के खपत के बीच की कड़ी मे सिर्फ और सिर्फ फार्मासिस्ट रहे ऐसी मांगो की गर्जना की कार्यक्रम मे वरिष्ठ सदस्य सौरभ तिवारी जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज उपाध्याय ने मंच का शोभा बढ़ाया।दोनो औषधि निरीक्षक सर ने  सभी फार्मासिस्ट का अभिवादन किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Share this story