×

विधायक निधि से डीह बाबा मंदिर प्रांगण में हैंडपंप स्वीकृत होकर कार्य प्रारंभ

विधायक निधि से डीह बाबा मंदिर प्रांगण में हैंडपंप स्वीकृत होकर कार्य प्रारंभ
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बहादुरपुर अतंर्गत ग्राम विरनाथीपुर में शीतला पीठ व डीह बाबा मंदिर प्रांगण में गांव के समस्त लोगों उसमें भी मातृशक्ति को जल चढ़ाने हेतु आए दिन अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। जिसको देखते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य बहादुरपुर व पूर्व मंडल महामंत्री चौबेपुर सत्यम चौबे ने अपने लेटर पैड पर प्रस्ताव बनाकर पूर्व मंडल अध्यक्ष रामजी मौर्या के साथ अजगरा विधानसभा के विधायक श्री त्रिभुवन राम जी को दिया विधायक जी ने जनहित तथा मातृशक्ति के कठिनाइयों को देखते हुए प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी बताते चले की विधायक जी के द्वारा इस मंदिर पर पूर्व में 16.31 लाख रुपए के राशि से इंटरलॉकिंग कार्य की सौगात दिया जा चुका है। हैंडपंप का कार्य मंदिर प्रांगण में प्रारंभ हो चुका है। इस कार्य को देखकर समस्त ग्रामवासी अत्यंत खुश हैं और विधायक जी को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं।

Share this story

×