×

तंत्र-मंत्र का बनाया जाल, विवाहिता का मंगलसूत्र और कान का टप्स लेकर भाग गईं महिलाएं, पीड़ित ने लगाई पुलिस से गुहार

तंत्र-मंत्र का बनाया जाल, विवाहिता का मंगलसूत्र और कान का टप्स लेकर भाग गईं महिलाएं, पीड़ित ने लगाई पुलिस से गुहार 

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के चक्रपानपुर गांव में रविवार की दोपहर एक छोटी बच्ची और चार अज्ञात महिलाओं ने एक विवाहिता को तंत्र-मंत्र के बहाने ठग लिया। इन महिलाओं ने विवाहिता के गले से मंगलसूत्र और कान से टॉप्स उतरवाकर फरार हो गईं। पीड़ित महिला ने मिर्जामुराद थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस से मामले की जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है।

चक्रपानपुर के निवासी गोपाल जायसवाल की पत्नी मीरा देवी जब घर पर अकेली थीं, उसी समय चार महिलाएं एक बच्ची के साथ उनके दरवाजे पर आईं। महिलाओं ने मीरा देवी से बातचीत शुरू की और फिर तंत्र-मंत्र की बातें करके उन्हें भ्रमित कर दिया। 

इस दौरान उन्होंने मीरा देवी को इतना उलझा दिया कि महिला ने बिना कुछ सोचे अपने गले का मंगलसूत्र और कान के टॉप्स उतार दिए, जिन्हें लेकर महिलाएं मौके से भाग निकलीं।

जब परिजन घर लौटे और घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने बाइक से महिलाओं की तलाश की, पर तब तक वे फरार हो चुकी थीं। इसके बाद पीड़िता मिर्जामुराद थाने पहुंची और ठगी की शिकायत दर्ज कराई।

Share this story