वाराणसी में मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन
वाराणसी। चौबेपुर एसओएस बालग्राम वाराणसी में आज गुरुवार को मिशन शक्ति फेस ५ के तहत महिला सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की मुख्यवक्ता ममता रानी, एडीसीपी महिला अपराध व विशिष्ट अतिथि बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष स्नेहा उपाध्याय एवं अनिता चौधरी, स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट से रही। कार्यशाला का उद्देश्य बालिकाओं का आत्मबल मजबूत कर सुरक्षा, शिक्षा व स्वास्थ्य प्रदान करना रहा। एडीसीपी ने अपने संबोधन में समाज व पुलिस के बीच तालमेल बनाते हुए क्राइम कंट्रोल पर जोर दिया।
पॉस्को एक्ट से सभी को अवगत करवाया व बाल विवाह को एक बड़ा अपराध बताया। तत्पश्चात एडीसीपी ने एसओएस बालग्राम द्वारा चलाए जा रहे परिवार सशक्तिकरण के लाभार्थियों को राशन, खेलकूद व पाठ्य सामग्री का वितरण किया। मुख्यअतिथि ने एसओएस बालग्राम द्वारा चलाए जा रहे किनशिप कार्यक्रम की भी काफी प्रशंसा की तथा इसे समाज के लिए वरदान बताया। मनोज सिंह ने बताया कि किनशिप कार्यक्रम के अंतर्गत जरूरतमंद बच्चों का पालन पोषण परिवार के बीच रख कर किया जाता है जिससे बच्चें व परिवार दोनों की जरूरतें पूरी हो जाती है। चौबेपुर थाने की महिला प्रभारी पूजा गुप्ता ने वूमेन ट्रैफिकिंग व मिशन बचपन से सभी को अवगत करवाया। सभी अतिथियों ने बालग्राम के सभी घरों का दौरा किया व बच्चों से मिले। कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ सिंह व संयोजन सूर्यप्रकाश सिंह, सौरभ चतुर्वेदी, इला गोगोई, काजल, वैशालिनी ने किया