
वाराणसी। चौबेपुर स्थानीय डुबकियां बाजार में दिन सोमवार दिनांक 10/02/25 को समय 12:45 मिनट पर चौबेपुर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा को सुचना मिली की डुबकियां बाजार में एक महिला फांसी लगाने की सुचना पर चौबेपुर थाना की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस ने मकान का दरवाजा खुला तो देखा की एक महिला अपने गले दुपट्टे के सहारे पंखा से लटकी हुई है शव को पुलिस ने जमीन पर उतारा तो पता चला की संगीत चौधरी पत्नी दिपक चौधरी निवासी सिकंदरपुर बाबूरानी जिला गाजीपुर उम्र 45 वर्ष मृतक शिक्षामित्र है खोजपुर प्राथमिक विद्यालय सैदपुर में पढ़ाती थी।
डुबकियां किराए के मकान में रहती थी। मकान मालिक राममूरत यादव पुत्र शिवनाथ यादव ने पुलिस को बताया की मेरे मकान में करीब 6 माह से अकेले किराए पर रहती थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया वहीं पुलिस जांच में जुटी हुई।