काशी विश्वनाथ मंदिर में लागू होगा ड्रेस कोड?

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडेय ने शुक्रवार को कहा कि धाम आने वाले श्रद्धालु शालीन और मर्यादित वस्त्र धारण करें। न्यास की आगामी बैठक में मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू करने का प्रस्ताव रखेंगे।
नागेंद्र पांडेय ने कहा कि मंदिर के गर्भगृह के लिए संहिता तैयार की जानी चाहिए। शादीशुदा महिलाओं के लिए साड़ी और पुरुषों को धोती-कुर्ता पहन कर आने की अनुमति होनी चाहिए।
वस्त्र वही हों जो धार्मिक अभिव्यक्ति करते हों। हालांकि यह समाचार कुछ चैनलों में चलने के बाद न्यास ने स्पष्ट किया कि मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए अभी कोई ड्रेस कोड लागू नहीं है।
न्यास ने इस संबंध में अभी कोई भी निर्णय नहीं लिया है। मात्र अर्चकों हेतु दो सेट ड्रेस न्यास की तरफ से देने का निर्णय हुआ था, जिसे लागू किया जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड की जो बातें कही गई हैं, वह अध्यक्ष के निजी विचार हैं। उनके कहने का आशय बस इतना था कि श्रद्धालु शालीन कपड़ों में मंदिर आएं।